Advertisement

इस दिन भारत में दस्तक देने जा रही है Skoda की ये दमदार SUV

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक कार की चर्चा जोरों पर है, Skoda भारत में 4 अक्टूबर को अपनी पहली 7 सीट वाली SUV Kodiaq को भारत में लॉन्च कर सकती है. कंपनी की ये फ्लैगशिप व्हीकल Kodiaq फिलहाल अभी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मौजूद है.

Skoda Kodiaq Skoda Kodiaq
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में एक कार की चर्चा जोरों पर है, Skoda भारत में 4 अक्टूबर को अपनी पहली 7 सीट वाली SUV Kodiaq को  लॉन्च कर सकती है. कंपनी की ये फ्लैगशिप व्हीकल Kodiaq फिलहाल अभी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मौजूद है.

Skoda Kodiaq को Skoda के MQB प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. इसी प्लेटफॉर्म का उपयोग स्कोडा के Superb और Octavia साथ ही Volkswagen और Audi Q7 में भी किया गया है.    

Advertisement

इंजन की बात करें तो इस मॉडल में Volkswagen के Tiguan की तरह 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है. ये इंजन 147bhp का पॉवर और 300NM का टॉर्क पैदा करता है. ट्रांसमिशन के लिए इसमें 6 स्पीड गियरबॉक्स और 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी 180PS 1.8-लीटर TSI या 180PS 2.0-लीटर TSI इंजन के साथ पेट्रोल वैरिएंट भी उतार सकती है.

इसके एक्सटिरियर में डेटाइम रनिंग लाइट्स (LED DRLs) के साथ प्रोजेक्टर हेड लैम्प्स और क्रोम फिनिश्ड फ्रंट ग्रिल दिए जाएंगे. कुछ दूसरी खूबियों के बारे में गौर करें तो इसमें पैनॉरोमिक सनरूफ, बॉडी-कलर्ड रूफ और साइड बॉडी क्लैडिंग मौजूद होगा.

Kodiaq के इंटीरियर की बात करें तो इस SUV में स्टियरिंग माउंटेड कंट्रोल, ऑटोमैटिक एयर कंडीशन और टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ गूगल अर्थ ऐप होगा, जोकि ऐपल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करेगा. सेफ्टी के लिए इसमें ABS और स्टैंडर्ड वर्जन में डुअल एयर बैग्स दिए जाएंगे. वहीं हायर वैरिएंट्स में सिक्स एयर बैग्स दिए जाएंगे.

Advertisement

उम्मीद है कि इस कार की कीमत करीब 30 लाख रुपये तक होगी और बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला Toyota Fortuner और Ford Endeavour से रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement