Advertisement

दिल्ली में पीछे पड़ा फैन, फिर दिशा पटानी ने उठाया ये कदम

दिल्ली में एक विजिट के दौरान एक फैन ने दिशा पटानी का खूब पीछा किया. और फिर दिशा ने उठाया ये कदम...

दिशा पटानी दिशा पटानी
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 28 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन के साथ एयरपोर्ट पर हुई छेड़खानी को शायद ही कोई भूला होगा और अब एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ छेड़छाड़ की खबर सामने आई है.

M.S. DHONI: THE UNTOLD STORY फेम एक्ट्रेस दिशा पटानी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. हाल ही में एक्ट्रेस दिशा पटानी एक ब्रैंड के शूट के लिए दिल्ली आई हुई थीं जहां एक अनजान शख्स नें उनका पीछा किया.

Advertisement

दिशा पटानी की BIKINI PHOTO हो रही है वायरल

कथित तौर पर, यह शख्स लगातार दो दिन दिशा से मिलने के लिए उनके होटल आता रहा. यही नहीं, इस अनजान शख्स ने एक्ट्रेस दिशा पटानी को उनके सेट से लेकर शॉपिंग मॉल और फिर मूवी थियेटर तक, हर जगह पीछा किया. यहां तक ​​कि होटल के कर्मचारियों के साथ भी उसका झगड़ा हो चुका है क्योंकि उन्हें दिशा से मिलने की इजाजत नहीं दी गई थी, और तुरंत होटल से बाहर निकाल दिया गया था.

टाइगर से जुड़े किस सवाल पर दिशा बोल गईं- नो

एक्ट्रेस दिशा पटानी के अनुसार जब उन्हें इस बारे में पता चला था तो उन्हें यह एक सदमे का सामना करना जैसा लग रहा था. उनके लिए यह एक डरावना अनुभव था.

 ड्रेस पर भद्दे कमेंट करने वालों को दिशा का सुझाव, नाटक बंद करें और दिमाग खुला रखें

Advertisement

हालांकि दिशा ने इस मामले के लिए कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी लेकिन अब वह अपनी सेफ्टी के लिए हर समय अपने साथ बॉडीगार्ड को रखने का फैसला किया है. खैर बॉलीवुड इंडस्ट्री के शो-बिज में होने से एक्ट्रेस दिशा पटानी को तो अब इस बात का ख्याल रखना ही पडेगा! 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement