Advertisement

दिशा पाटनी के बॉडीगार्ड ने फोटोग्राफर को मारा धक्का, हुई बहस, Video

ये बात रविवार शाम की है जब दिशा, फिल्म देखने के लिए जुहू के थिएटर गई थीं. ऐसे में पैपराजी उनसे फोटो की मांग कर रही थी. एक फोटोग्राफर उनकी गाड़ी के दरवाजे के पास खड़ा था, जिसे दिशा के बॉडीगार्ड ने धक्का मारकर पीछे किया.

दिशा पाटनी दिशा पाटनी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

पैपराजी का हिस्सा होना एक बहुत मुश्किल बात होती है. बॉलीवुड के स्टार्स का इंतजार करना और घंटों का समय लगाकर कुछ फोटोज खींचकर लाना फोटोग्राफर्स के लिए कड़ी मेहनत का काम होता है. ऐसे में कई बार स्टार्स के बॉडीगॉर्ड्स के साथ कुछ की झड़प भी हो जाती है. हाल ही में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बॉडीगॉर्ड की एक फोटोग्राफर से झड़प हो गई है.

Advertisement

बॉडी ने मारा धक्का

असल में ये बात रविवार शाम की है जब दिशा, फिल्म देखने के लिए जुहू के थिएटर गई थीं. थिएटर से बाहर आते वक्त दिशा चुपचाप अपनी गाड़ी की ओर बढ़ रही थीं. ऐसे में पैपराजी उनसे फोटो की मांग कर रही थी. एक फोटोग्राफर उनकी गाड़ी के दरवाजे के पास खड़ा था, जिसे दिशा के बॉडीगार्ड ने धक्का मारकर पीछे किया.

फोटोग्राफर को गुस्सा आया और उनकी बहस बॉडीगार्ड से होने लगी. क्योंकि ये पैपराजी के बीच का मामला है, इसलिए इसका वीडियो भी सामने आ चुका है. वीडियो शेयर करते हुए बताया गया कि कैसे ये बहस हुई और कैसे बाद में दिशा के मैनेजर ने बाद में फोटोग्राफर से माफी मांगी.

कैमरा देख भागीं दिशा

जहां थिएटर से आते वक्त बॉडीगॉर्ड वाला मामला हुआ वहीं जुहू के थिएटर जाते हुए दिशा मीडिया के कैमरा को देखकर को देखकर भाग खड़ी हुई थीं. वे अपनी गाड़ी से निकलकर थिएटर की तरफ तेजी से बढ़ीं और फिर कैमरा की नजरों के सामने से भाग गईं.

Advertisement

सूर्यवंशी की बदली रिलीज डेट, अक्षय ने कूल वीडियो शेयर कर बताया

कुली नं 1 का शूट खत्म, वरुण धवन बोले तेरे नखरे उठाऊंगा सारा, क्योंकि तू लड़की है 1 नंबर

बता दें कि कुछ समय पहले दिशा पाटनी को डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म मलंग में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने आदित्य रॉय कपूर, अनिल कपूर और कुणाल खेमू संग काम किया था. अब दिशा जल्द ही सलमान खान संग फिल्म राधे: द मोस्ट वॉन्टेड भाई में काम करती नजर आएंगी. इस फिल्म में सलमान और दिशा के साथ जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा और गौतम गुलाटी काम कर रहे हैं. फिल्म राधे इस साल ईद पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement