Advertisement

यहां हिंदू भगवा और मुस्लिम बच्चे पहनते हैं हरी यूनिफॉर्म

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का शाहपुर पब्लिक स्कूल और दानी लिम्डा पब्लिक स्कूल की पहचान अच्छे अंग्रेजी स्कूल के तौर पर है. लेकिन इन दिनों ये दोनों स्कूल अपनी यूनिफॉर्म के लिए भी सुर्खियों में बना हुआ है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • अहमदाबाद,
  • 15 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन का शाहपुर पब्लिक स्कूल और दानी लिम्डा पब्लिक स्कूल की पहचान अच्छे अंग्रेजी स्कूल के तौर पर है. लेकिन इन दिनों ये दोनों स्कूल अपनी यूनिफॉर्म के लिए भी सुर्खियों में हैं.

अब आप सोचेंगे कि आखिर इन दोनों स्कूल की यूनिफॉर्म में ऐसा क्या खास है. तो हम आपको बताते हैं. एक ओर जहां शाहपुर पब्लिक स्कूल में ज्यादातर हिंदू बच्चों को भगवा रंग की यूनिफॉर्म दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ दानी लिम्डा पब्लिक स्कूल के ज्यादातर मुस्लिम बच्चे हरे रंग की यूनिफॉर्म पहनते हैं. जबकि अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के बाकी 454 हिंदी मीडियम स्कूल के बच्चे सफेद और नेवी ब्लू रंग की ही यूनिफॉर्म पहनते हैं.

Advertisement

इस बाबत जब अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के स्कूल बोर्ड चेयरमैन जगदीश भावसार से पूछा गया तो उनका कहना था कि यह एक साधारण फैसला है और इसे किसी भी धर्म से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए.

जगदीश का कहना था कि बच्चों के यूनिफॉर्म के रंग का किसी धर्म से कोई लेना देना नहीं है. आपको बता दें कि दानी लिम्डा पब्लिक स्कूल अहमदाबाद के मुस्लिम बहुल इलाका 'कानू भाई नी चाली' में स्थित है जहां पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे मुस्लिम हैं. तो वहीं शाहपुर पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे हिंदू.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement