Advertisement

सोनू निगम पर भड़कीं भूषण कुमार की पत्नी- 'तुम्हें ब्रेक दिया, अब पब्ल‍िसिटी के लिए क्यों बोल रहे'

दिव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, आज सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि कौन अच्छी कैंपेन चला सकता है. मैं भी देख रही हूं कि किस तरह लोग अपने स्ट्रॉन्ग कैंपेन के जरिए झूठ और फरेब बेच रहे हैं.

दिव्या खोसला कुमार दिव्या खोसला कुमार
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

दिग्गज प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने अपने एक वीडियो में टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को म्यूजिक इंडस्ट्री का माफिया बताया था. साथ ही उनके साथ पंगा ना लेने की चेतावनी दी थी. इस पर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार का रिएक्शन सामने आया है. दिव्या अपनी इंस्टा स्टोरी में सोनू निगम के बारे में कई बातें लिखी हैं और उन्हें 'थैंकलेस' इंसान कहा है.

Advertisement

दिव्या ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, "आज सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि कौन अच्छी कैंपेन चला सकता है. मैं भी देख रही हूं कि किस तरह लोग अपने स्ट्रॉन्ग कैंपेन के जरिए झूठ और फरेब बेच रहे हैं. सोनू निगम जैसे लोग जानते हैं कि लोगों के दिमाग से खेलना है. भगवान ही हमारी कायनात को बचाए."

उन्होंने लिखा, "सोनू निगम जी टी-सीरीज ने आपको इंडस्ट्री में ब्रेक दिया... आपको इतना आगे बढ़ाया... अगर आपको इतनी ही खुंदस थी भूषण से तो पहले क्यों नहीं बोले... आज पब्लिसिटी के लिए क्यों कर रहे हैं... आपके पिताजी के खुद मैंने इतने वीडियो डायरेक्ट किए हैं जिसके लिए वो हमेशा इतने शुक्रगुजार रहते थे. लेकिन कुछ लोग थैंकलेस होते हैं." दिव्या खोसला ने अपनी पोस्ट के अंत में हैश टैग देते हुए लिखा, 'अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का'

Advertisement

मालूम हो कि हाल ही में सोनू निगम ने एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने कहा, "माफिया हैं, वो तो माफिया की चाल ही चलेगा. उसको तो आदत है. तो उन्‍होंने 6 महान लोगों को बोला है कि वो मेरे ख‍िलाफ इंटरव्‍यू दें. मैंने किसी का नाम नहीं ल‍िया था लेकिन मेरा नाम ल‍िया जा रहा है."

जब सुशांत ने सलमान संग किया था डांस, बिग बॉस के सेट पर की थी खूब मस्ती

फिल्म मिली में साथ दिखे थे अमिताभ-जया, एक्टर को याद आया पहला ड्रंक सीन

सोनू निगम ने कही थी ये बात

सोनू ने इसके बाद भूषण कुमार के बारे में बात करते हुए कहा, "भूषण कुमार, अब तो तेरा नाम मुझे लेना ही पड़ेगा और अब तू 'तू' के ही लायक है. तूने गलत आदमी से पंगा ले लिया है. समझा. तू भूल गया वो टाइम जब तू मेरे घर पर आकर 'भाई मेरी एलबम कर दो, भाई दीवाना कर दो, भाई मुझे सहारा श्री से मिलवा दो, स्‍मिता ठाकरे से मिलवा दो, भाई बाल ठाकरे से मिलवा दो, भाई अबू सलेम से बचा लो, याद है न? अबू सलेम से बचा लो, भाई अबू सलेम गाली दे रहा है. याद है ना ये सब चीजें या नहीं? मैं तुझे कह रहा हूं अब तू मेरे मुंह मत लगना बस."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement