Advertisement

डॉक्टर ने सर्जरी के फोटो फेसबुक पर डालकर मचाई सनसनी

चेन्नई में छह महीनें पहले एक मरीज के हृदय से ट्यूमर का ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मोहम्मद फैजल नाम के व्यक्ति की जिस सर्जन नें ट्यूमर का ऑपरेशन करके जान बचाई थी उसी ने तस्वीरों को फेसबुक पर अपलोड किया.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

चेन्नई में छह महीनें पहले एक मरीज के हृदय से ट्यूमर का ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टर ने ऑपरेशन की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. मोहम्मद फैजल नाम के व्यक्ति की जिस सर्जन नें ट्यूमर का ऑपरेशन करके जान बचाई थी उसी ने तस्वीरों को फेसबुक पर अपलोड किया. हालांकि उसने मरीज का नाम सोशल मीडिया पर नही दर्शाया.

Advertisement

दरअसल इस बात का खुलासा तब हुआ जब मोहम्मद फैजल ने फेसबुक पर तस्वीरें देखीं तो उस डॉक्टर को पहचान लिया जिसने उसका ऑपरेशन किया था. फैजल ने कहा कि पोस्ट की गई तस्वीरों पर मजाकिया कमेंट करके मेरी स्थिति का मजाक बनाया गया है. हालांकि विरोध करने पर डॉक्टर ने तस्वीरों को हटा दिया और माफी भी मांगी.

इंडिया मेडिकल एसोसिऐशन अकेडमी विंग के राष्ट्रीय संयोजक जे.ऐ. जयालाल ने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है. आज के समय में डॉक्टर ऐसे केस की सर्जरी को सोशल नेटवर्क पर दिखाते हैं.

चेन्नई के वरिष्ठ ऑनकालॉजिस्ट ने बताया कि ऐसा ही मैंने भी एक 93 वर्ष की महिला का फोटो फेसबुक पर पोस्ट किया था उसकी जीभ पर ट्यूमर था. जिसपर अमेरिका से एक डॉक्टर का मेसेज आया कि ऐसा करके मैं मरीज के साथ हिंसा कर रहा हूं. हालांकि इस फोटो को अपलोड करने का मकसद सिर्फ सहकर्मियों से चर्चा करना था.

Advertisement

मद्रास हाईकोर्ट के वकील रिचर्डसन विलसन ने कहा कि जब तक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा मरीज एक्शन नहीं लेगा तब तक कोर्ट के पास कोई शक्ति नहीं जो डॉक्टर को क्लेम कर सके. कोर्ट तब एक्शन लेगा यदि मरीज को इसकी वजह से किसी परेशानी का सामना करना पड़ा हो जैसे नौकरी छूटी हो.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement