Advertisement

नहीं रहे क्रिकेटर हनीफ मोहम्मद, शरीफ ने पहले ही जता दिया था शोक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हनीफ मोहम्मद नहीं रहे. अस्पताल के प्रवक्ता के उनके निधन की पुष्ट‍ि कर दी है. इससे पहले भी गुरुवार को दिन में उनके निधन की खबर आई थी जिसका खंडन किया गया था.

हनीफ मोहम्मद हनीफ मोहम्मद
प्रियंका झा
  • कराची,
  • 11 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान हनीफ मोहम्मद नहीं रहे. अस्पताल के प्रवक्ता के उनके निधन की पुष्ट‍ि कर दी है. इससे पहले भी गुरुवार को दिन में उनके निधन की खबर आई थी जिसका खंडन किया गया था. अस्पताल में भर्ती हनीफ की धड़कनें छह मिनट के लिए रुक गई थीं जिसकी वजह से गलतफहमी हुई. यहां तक कि पीएम नवाज शरीफ ने भी हनीफ के लिए शोक जता दिया था.

Advertisement

उस वक्त अस्पताल ने हनीफ की मौत की खबर का खंडन करते हुए कहा कि डॉक्टरों ने उनके बेटे शोएब को गलत सूचना दी थी. इसके बाद हनीफ की मौत की खबर मीडिया में आई. हनीफ को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद पिछले महीने के आखिर में कराची के आगा खान अस्पताल में भर्ती किया गया था. हालत नाजुक होने के बाद हाल में उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर रखा गया था.

कैंसर से जूझ रहे थे हनीफ
हनीफ के परिजनों के मुताबिक दिग्गज क्रिकेटर फेफड़े के कैंसर से जूझ रहे थे जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. अपने बल्लेबाजी कौशल के कारण लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर 81 साल के हनीफ को 2013 में यह बीमारी हुई थी और वह इलाज के लिए लंदन गए थे जहां से वह ठीक होकर लौटे थे. लेकिन समय के साथ कैंसर फैल गया.

Advertisement

हनीफ 1954-55 में भारत का दौरा करने वाली पहली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्य थे और देश के लिए उन्होंने 55 टेस्ट मैच खेले. उन्होंने 1957-58 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 337 रनों की यादगार पारी खेली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement