Advertisement

फिर से लौटेगी महाबोधि मंदिर पर लगे गुंबद की चमक

बीते चार सालों में सोने की गुंबद पर धूल बैठ गई थी जिसकी वजह से गुंबद की चमक कुछ फीकी पड़ गई थी. जब थाईलैंड के श्रद्धालुओं की नजर गई तो तुरंत उन्होंने इसकी सफाई का निर्णय लिया. इसी वजह से सोने की गुबंद को चमकाने के लिए रासायनिक धुलाई का काम शुरू किया गया है.

गुंबद की सफाई का काम जारी गुंबद की सफाई का काम जारी
सुजीत झा
  • गया,
  • 19 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:50 PM IST

बिहार के गया में विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर की चमक फिर से लौटने लगी है. मंदिर में लगे सोने के गुंबद की सफाई का काम चल रहा है. गुंबद की प्लेट की सफाई के लिए खासतौर थाईलैंड से कारीगरों को बुलाया गया है जो बड़ी बरीकी से प्लेट की सफाई कर रहे हैं. ताकि सोने की चमक को एक बार फिर लौटाया जा सके.

Advertisement

महाबोधि मंदिर के गुंबद तक चढ़ने के लिए सीढ़ी तैयार की गई है जिस पर चढ़कर कारीगर इसकी सफाई के काम में लगे हैं. साल 2013 में थाईलैंड के श्रद्धालुओं ने 289.70 किलोग्राम सोने की प्लेट से गुंबद को लपेटा था जिससे मंदिर की चमक और बढ़ गई थी.

बीते चार सालों में सोने की गुंबद पर धूल बैठ गई थी जिसकी वजह से गुंबद की चमक कुछ फीकी पड़ गई थी. जब थाईलैंड के श्रद्धालुओं की नजर गई तो तुरंत उन्होंने इसकी सफाई का निर्णय लिया. इसी वजह से सोने की गुबंद को चमकाने के लिए रासायनिक धुलाई का काम शुरू किया गया है.

बोधगया मंदिर मैनेजमेंट कमेटी के सचिव नंदे दरोजे ने बताया कि थाईलैंड के श्रद्धालुओं ने गुंबद पर सोने की प्लेट लगाई थी वही थाईलैंड का ग्रुप अब गुंबद पर लगे सोने की प्लेट की सफाई में जुटा है, ताकि उसकी चमक बरकरार रहे. प्लेट पर कुछ निशान भी आ गए थे जिसे अब साफ करने का काम किया जा रहा है. गुंबद की सफाई का काम तीन दिन तक चलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement