Advertisement

ट्रैवल बैन पर ट्रंप का नया दांव, 1 करोड़ प्रवासियों के निर्वासित होने का खतरा

विभाग के कर्मियों को आव्रजन कानूनों के उल्लंघन के लिए विदेशी को गिरफ्तार करने या पकड़ने का पूरा अधिकार है, विभाग ने दो प्रवर्तन मेमो जारी किये हैं जिसमें अवैध प्रवासियों के निर्वासन को कड़ा बनाया गया है.

ट्रैवल बैन पर ट्रंप का नया दांव ट्रैवल बैन पर ट्रंप का नया दांव
BHASHA
  • वाशिंगटन,
  • 22 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:17 AM IST

अमेरिका सरकार ने बुधवार को कई आदेश जारी किये जिससे आव्रजन प्रवर्तन को बढ़ाने की राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की योजना को लागू किया जाएगा. इससे बिना दस्तावेज के अमेरिका में रह रहे एक करोड़ 10 लाख प्रवासियों के निर्वासित होने का खतरा पैदा हो गया है. गृह सुरक्षा विभाग ने एक प्रवर्तन मेमो में कहा गया कि विभाग अब संभावित प्रवर्तन से किसी भी विदेशी को छूट नहीं देगा.

Advertisement

विभाग के कर्मियों को आव्रजन कानूनों के उल्लंघन के लिए विदेशी को गिरफ्तार करने या पकड़ने का पूरा अधिकार है, विभाग ने दो प्रवर्तन मेमो जारी किये हैं जिसमें अवैध प्रवासियों के निर्वासन को कड़ा बनाया गया है.

क्या है ट्रंप का ट्रैवल बैन
डोनाल्ड ट्रंप ने 27 जनवरी को अपने एक फैसले में इराक, ईरान, लीबिया, सूडान, सीरीया, सोमालिया और यमन के नागरिकों पर इमिग्रेशन बैन लगाया था. इसके तहत के लोग 90 दिनों तक अमेरिका में एंट्री नहीं ले पाएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement