
अमेरिका में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए बड़ा झटका लगा है. US की प्रतिनिधि सभा ने डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया पर मतदान करने के लिए मंजूरी दे दी है. यानी डोनाल्ड ट्रंप को हटाए जाने वाली महाभियोग की प्रक्रिया अब एक कदम आगे बढ़ सकती है, इसपर ट्रंप ने ट्वीट कर विपक्षी पार्टीयों पर निशाना साधा है. लेकिन इसी के साथ सवाल ये भी उठता है कि क्या डोनाल्ड ट्रंप को हटाया जाना संभव है?
कैसे मिली महाभियोग की प्रक्रिया को मंजूरी?
अमेरिकी प्रतिनिधि सभा यानी हाउस ऑफ रिप्रेंजेंटेटिव पर पूरी तरह से डेमोक्रेट पार्टी का कब्जा है, जो कि विपक्षी पार्टी है. गुरुवार को मतदान के दौरान 196 के मुकाबले 232 वोट के साथ महाभियोग की प्रक्रिया पर मतदान को मंजूरी मिली.
बता दें कि प्रतिनिधि सभा डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ उन आरोपों की जांच कर रही है जिसमें कहा गया है कि ट्रंप ने राजनीतिक फायदे के लिए यूक्रेन से मदद मांगी थी जिसमें उन्होंने जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ एक्शन की मांग की थी.
क्या अभी संभव है डोनाल्ड ट्रंप का महाभियोग?
प्रतिनिधि सभा की स्पीकर नैन्सी पलोसी और डोनाल्ड ट्रंप के मतभेद जगजाहिर है. प्रतिनिधि सभा में इस मतदान के बाद अगर महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ती है तो प्रतिनिधि सभा में ये प्रस्ताव पास हो सकता है, हालांकि तब भी सीनेट यानी कांग्रेस में ये पास नहीं हो पाएगा. क्योंकि सीनेट में रिपब्लिकन पार्टी के पास बहुमत से ज्यादा आंकड़ा है, जो डोनाल्ड ट्रंप की ही पार्टी है.
डोनाल्ड ट्रंप पर क्या हैं आरोप?
अमेरिकी राष्ट्रपति पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने अपने राजनीतिक फायदे के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की को एक फोन किया था, इस दौरान उन्होंने उनसे डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन और उनके बेटे के खिलाफ भ्रष्टाचार की जांच शुरू करने को कहा था. जो बिडेन के बेटे की कंपनी का यूक्रेन में काफी निवेश है.
हालांकि, बाद में व्हाइट हाउस की ओर से इस फोन कॉल की ट्रांस्क्रिप्ट भी जारी की गई थी. डोनाल्ड ट्रंप लगातार ट्वीट कर विरोधियों को निशाने पर ले चुके हैं.