Advertisement

ट्रंप की बहू ने खोला संदिग्ध पाउडर लगा लिफाफा, जाना पड़ा अस्पताल

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहेटन के पते पर आए इस लिफाफे को उनकी सास ने रिसीव किया था. इसके बाद इस लिफाफे को वेनेसा ट्रंप ने खोला.

वेनेसा को इस पाउडर से कोई नुकसान नहीं हुआ वेनेसा को इस पाउडर से कोई नुकसान नहीं हुआ
रणविजय सिंह
  • न्यूयॉर्क,
  • 13 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बहू वेनेसा ट्रंप ने सोमवार को संदिग्ध पाउडर लगे लिफाफे को खोला, जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर अस्पताल ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक, ये लिफाफा ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहेटन के पते पर भेजा गया था. हालांकि, वेनेसा को इस पाउडर से कोई नुकसान नहीं हुआ. इस घटना के बाद से सीक्रेट सर्विस लिफाफे की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक,  डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के मैनहेटन के पते पर आए इस लिफाफे को उनकी सास ने रिसीव किया था. इसके बाद इस लिफाफे को वेनेसा ट्रंप ने खोला. लिफाफे पर सफेद पाउडर लगे होने की जानकारी पर वेनेसा के सुरक्षा में लगी सीक्रेट सर्विस हरकत में आई और वेनेसा और उनके साथ मौजूद 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया.

बता दें, परीक्षण में सफेद पाउडर खतरनाक साबित नहीं हुआ है. व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सैंडर्स ने कहा, सोमवार दोपहर को राष्ट्रपति ने अपनी बहू से बात की.  

इस घटना के बाद ट्रंप के बड़े बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने ट्वीट किया कि, 'शुक्र है आज सुबह हुई डरावनी घटना के बाद वेनेसा और मेरे बच्चे सुरक्ष‍ित हैं. कुछ लोग इस घृणित तरीके से अपने विरोधी विचारों को व्यक्त कर रहे हैं.'

Advertisement

वहीं, ट्रंप की बेटी इवांका ने ट्वीट किया कि, 'वेनेसा के बारे में सोच रही हूं. काश मैं आज उसके साथ होती. किसी को भी इस तरह से डराना सही नहीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement