Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप के रोड शो में शामिल होंगे 70 लाख लोग? अहमदाबाद नगर निगम ने दिया ये जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे. अहमदाबाद में उनके स्वागत के लिए जोर शोर पर तैयारियां चल रही हैं.

अहमदाबाद में होगा डोनाल्ड ट्रंप का भव्य स्वागत (फाइल) अहमदाबाद में होगा डोनाल्ड ट्रंप का भव्य स्वागत (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

  • 24 फरवरी को भारत पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप
  • अहमदाबाद में होगा भव्य स्वागत
  • फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप भी होंगी साथ

भारत आने से पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कई बार अपने बयान में कहा है कि उनके स्वागत के लिए 70 लाख लोग अहमदाबाद की सड़कों पर होंगे. इसी के बाद इसपर चर्चा शुरू हो गई थी जिसपर अब अहमदाबाद म्युनसिपल कॉर्पोरेशन ने जवाब दिया है. निगम के कमिश्नर ने एक बयान में कहा है कि 22 KM. लंबे रोड शो में 1-2 लाख लोग शामिल होंगे.

Advertisement

अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर विजय नेहरा ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप के आने के बाद एयरपोर्ट से मोटेरा स्टेडियम तक रोड शो होगा. इसमें एक से दो लाख लोग शामिल होंगे. ये रोड शो करीब 22 किमी. का होगा’.

क्या बोले थे डोनाल्ड ट्रंप?

बता दें कि बीते दिनों अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि उनके स्वागत में 7 मिलियन लोग जुटेंगे. डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था, ‘भारत ने हमारे साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया है लेकिन मैं पीएम नरेंद्र मोदी को पसंद करता हूं. उन्होंने (पीएम मोदी) मुझे कहा है कि एयरपोर्ट से इवेंट तक 7 मिलियन (70 लाख) लोग होंगे. और जो स्टेडियम है, वो अभी बन रहा है लेकिन ये दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है.’

इसे पढ़ें: अहमदाबाद से दिल्ली वाया आगरा, भारत में 48 घंटे क्या-क्या करेंगे ट्रंप-मेलानिया, पढ़ें शेड्यूल

Advertisement

अहमदाबाद में हो रही है तैयारी

अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए गुजरात के अहमदाबाद में तैयारियां चल रही हैं. 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ अहमदाबाद पहुंचेंगे, यहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत होगा. एयरपोर्ट पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, इसके अलावा रोड शो के रास्ते में राज्यों की संस्कृति दिखाई जाएगी.

इसे पढ़ें: वो हॉलीवुड फिल्में जिनमें अमेरिका के व्हाइट हाउस को किया गया टारगेट

रोड शो के बाद डोनाल्ड ट्रंप ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां पर एक लाख से अधिक लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई अभिनेता भी शामिल होंगे. अहमदाबाद के अलावा डोनाल्ड ट्रंप आगरा और दिल्ली भी जाएंगे. आगरा में ट्रंप अपनी पत्नी के साथ ताज महल का दीदार करेंगे तो वहीं दिल्ली में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.

आगरा में डोनाल्ड ट्रंप का व्हीकल ताज महल के पास नहीं जाएगा, उत्तर प्रदेश के प्रशासन ने इस बारे में US प्रशासन को सूचना दे दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार, ताजमहल के 500 मी. के पास तक किसी तरह का वाहन नहीं जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement