Advertisement

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्ल‍िकन उम्मीदवार बने डोनाल्ड ट्रंप, कहा- अमेरिका फर्स्ट

डोनाल्ड ट्रंप अपने 16 प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने और रिपब्लिकन पार्टी के भीतर अपने लिए ऊपजे असंतोष से निजात पाते हुए उम्‍मीदवारी हासिल करने में सफल रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 20 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:33 AM IST

अमेरिका में इस साल के नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लि‍कन पार्टी ने डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी का औपचारिक ऐलान कर दिया. ट्रंप ने ट्विटर पर इस ओर खुशी जताते हुए कहा कि वह कड़ी मेहनत करेंगे और पार्टी का मान ऊंचा बनाए रखेंगे. इसके साथ ही उन्होंने 'अमेरिका फर्स्ट' का नारा भी दिया.

डोनाल्ड ट्रंप अपने 16 प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ने और रिपब्लिकन पार्टी के भीतर अपने लिए ऊपजे असंतोष से निजात पाते हुए उम्‍मीदवारी हासिल करने में सफल रहे हैं. उनके बड़े बेटे डोनाल्‍ड ट्रंप जूनियर ने वोटिंग के दौरान रिपब्लिकन पार्टी कन्‍वेंशन में उनके गृह राज्‍य न्‍यूयॉर्क के समर्थन की घोषणा करते हुए उम्‍मीदवारी सुनिश्चित की. इस वोट के साथ ही वह जरूरी 1,237 डेलीगेट का समर्थन पाने में कामयाब हो गए.

Advertisement

हिलेरी क्लि‍ंटन से हो सकता है मुकाबला
आगे अब डोनाल्ड ट्रंप का मुकाबला आठ नवंबर को होने जा रहे चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की संभावित उम्‍मीदवार हिलेरी क्लिंटन से होगा. ट्रंप जूनियर ने कहा, 'यह मेरे लिए सम्‍मान की बात है कि डेलीगेट मतों की गिनती में डोनाल्‍ड ट्रंप को शीर्ष पहुंचने की घोषणा करूं. बधाई हो डैड, हम सब आपसे प्यार करते हैं.'

दूसरी ओर, ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी ने इस घोषणा के ठीक बाद ट्वीट किया, 'डोनाल्‍ड ट्रंप को अभी-अभी रिपब्लिकन उम्‍मीदवारी हासिल हुई है. अब हम सबको मिलकर यह निश्चित करना होगा कि वह ओवल ऑफिस में कभी एक कदम भी नहीं रख पाएं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement