Advertisement

क्यों ट्रंप का साथ छोड़ते जा रहे हैं सहयोगी? व्हाइट हाउस ने दिया ये जवाब

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'व्हाइट हाउस में जबरदस्त ऊर्जा है. उसमें जबरदस्त उत्साह है. यह काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह है. हर कोई यहां नौकरी चाहता है.'

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो) डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 1:33 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि व्हाइट हाउस में किसी प्रकार की अराजकता नहीं है और वह पूरी तरह से ऊर्जा से भरा है. व्हाइट हाउस में अराजकता होने और उनके प्रशासन में शामिल अनेक लोगों के कार्यालय छोड़ने की खबरों पर ट्रंप की ओर से यह प्रतिक्रिया आई है.

डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'व्हाइट हाउस में जबरदस्त उर्जा है. उसमें जबरदस्त उत्साह है. यह काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह है. हर कोई यहां नौकरी चाहता है.' उन्होंने कहा, 'मैंने पढ़ा कि शायद लोग ट्रंप के लिए काम नहीं करना चाहते हैं और मेरी मानिए कि हर कोई व्हाइट हाउस में काम करना चाहता है. वे सभी ओवल हाउस का हिस्सा बनना चाहते हैं. वे पश्चिमी विंग का हिस्सा बनना चाहते हैं. यह न केवल उनके रिज्यूम( बायोडाटा) के लिए अच्छा है बल्कि यह काम करने के लिए एक बेहतरीन जगह भी है. यह कठिन है.'

Advertisement

ट्रंप का मानना है कि लोग हमेशा बदलते रहते हैं. उन्होंने कहा, 'कई बार वे बाहर जाकर कुछ और करना चाहते हैं, लेकिन वे सभी व्हाइट हाउस में रहना चाहते हैं. कई सारे लोग आना भी चाहते हैं.'

दूसरी ओर, स्टॉर्मी डेनियल्स के नाम से मशहूर एडल्ट फिल्मों की वेटरन एक्ट्रेस स्टेफनी क्लिफर्ड ने राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर कर दिया है. मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि क्लिफर्ड और ट्रंप के बीच 2006 की गर्मियों में अफेयर शुरू हुआ यह साल 2007 तक चला.

डेनियल्स का कहना है कि अक्टूबर 2016 में उसने ट्रंप के साथ चुप रहने के लिए जो करार किया था, वो वैध नहीं है क्योंकि ट्रंप ने इस पर हस्ताक्षर नहीं किया था. यह मुकदमा मंगलवार को लॉस एंजिल्स की कोर्ट में दायर किया गया है.

Advertisement

हालांकि इस मामले में व्हाइट हाउस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, ना ही ट्विटर पर कोई रिएक्शन देखा गया है. बता दें कि अक्टूबर 2016 में एक कुख्यात हॉलीवुड टेप सामने आया था, जिसमें ट्रंप महिलाओं के बारे में आपत्तिजनक बातें करते हुए सुनाई देते हैं.

टेप के सार्वजनिक होने के बाद ट्रंप के साथ अपने संबंधों को लेकर कई सामने आईं और अपने रिश्ते के बारे में विवरण साझा किया. इसी तरह क्लिफर्ड ने भी अपने रिश्ते में जानकारी सार्वजनिक की और मीडिया संस्थानों के साथ ट्रंप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement