Advertisement

क्या है ऐश्वर्या के फन्ने खां की कहानी? ट्रेलर में साफ नजर आ रही है स्क्रिप्ट

ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म फन्ने खां का ट्रेलर जारी हो गया है.

फिल्म फन्ने खां का पोस्टर फिल्म फन्ने खां का पोस्टर
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

ऐश्वर्या राय, अनिल कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'फन्ने खां' का ट्रेलर जारी हो गया है. ट्रेलर में एक ऐसे शख्स (अनिल कपूर) की कहानी दिखाई गई है जो अपनी बेटी को सिंगर बनाने की कोशिश में है.

फिल्म की कहानी एक ऐसे मामूली पिता फन्ने खां की है जो अपनी बेटी को टॉप की सिंगर बनाना चाहता है. हालांकि उसकी बेटी को उसके मोटापे और तमाम दूसरी वजहों से ऑडिशंस में लोगों की जलालत झेलनी पड़ती है. फन्ने खां जो एक टैक्सी ड्राइवर भी है वो किसी भी हालत में अपनी बेटी को लता मंगेशकर जैसी गायिका बनाना चाहता है. हालांकि फन्ने खां को उसकी बेटी और पत्नी आउटडेटेड मानती हैं. फन्ने मोहम्मद रफ़ी बनने का सपना देख रहा था, जो पूरा नहीं हो पाया. वह सिर्फ मोहल्ले का फन्ने खां ही बन पाया. अब वो बेटी को लता जैसी गायिका बनाने का सपना देख रहा है.

Advertisement

Fanney khan Teaser: ऐश्वर्या बनीं रॉकस्टार, लुंगी में नजर आए अनिल कपूर

बेटी को स्टार बनाने के लिए फन्ने, राजकुमार राव की मदद लेता है. दोनों मिलकर पैसों के लिए ऐश्वर्या रॉय को किडनैप कर लेते हैं. ऐश्वर्या नामचीन गायिका के किरदार में हैं. किडनैपिंग के बाद ऐश्वर्या और राजकुमार राव के बीच प्रेम भी हो जाता है. फिल्म में दिव्या दत्ता भी हैं जिन्होंने अनिल कपूर की पत्नी का किरदार निभाया है. अनिल कपूर, बेटी को कैसे गायिका बनाते हैं, रास्ते में किस तरह की अड़चनें आती हैं, ऐश्वर्या राय बच्चन और राजकुमार राव में किस तरह की केमिस्ट्री है इन तमाम बातों का खुलासा फिल्म की रिलीज के बाद ही होगा. यहां देखें ट्रेलर..

क्यों 'फन्ने खां' के प्रोड्यूसर्स से नाराज हैं ऐश्वर्या राय? ये है वजह

फिल्म में ऐश्वर्या एक पॉपुलर सिंगर के रोल में हैं. वे बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लग रही हैं. मूवी में पिता-बेटी की अनोखी बॉन्डिंग देखने को मिलेगी. अतुल मांजरेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म खां 3 अगस्त को रिलीज होगी. इसमें लंबे समय बाद अनिल कूपर और ऐश्वर्या राय साथ नजर आएंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement