Advertisement

मैं अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहता: अफरीदी

‘मैं अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहता. मैं अतीत में नहीं जीता. मेरा मानना है कि हमें अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए. हमने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और भारत अच्छी क्रिकेट खेल रहा है. भले ही उसे पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी. हमने आज जीत दर्ज की और इसके बाद हर कोई अच्छा महसूस कर रहा है.’

अतीत पर बात नहीं करना चाहते शाहिद अफरीदी अतीत पर बात नहीं करना चाहते शाहिद अफरीदी
सूरज पांडेय
  • कोलकाता,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि वह अतीत में नहीं जीते और बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टी20 मैच में बांग्लादेश पर मिली जीत चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ शनिवार को होने वाले मैच में उनकी टीम के लिये मनोबल बढ़ाने वाली साबित होगी.

भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान
अफरीदी ने बुधवार को ऑलराउंड खेल का शानदार नजारा पेश किया तथा अपनी टीम को बांग्लादेश पर 55 रन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान का अगला मैच शनिवार को भारत से होगा. भारत अब तक ईडन गार्डन्स में सीमित ओवरों के मैच में कभी पाकिस्तान से नहीं जीत पाया है.

Advertisement

अतीत में नहीं जीते शाहिद अफरीदी
अफरीदी ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अतीत के बारे में बात नहीं करना चाहता. मैं अतीत में नहीं जीता. मेरा मानना है कि हमें अपनी गलतियों से सबक लेना चाहिए. हमने उनके खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया और भारत अच्छी क्रिकेट खेल रहा है. भले ही उसे पिछले मैच में हार झेलनी पड़ी. हमने आज जीत दर्ज की और इसके बाद हर कोई अच्छा महसूस कर रहा है.’

अपने प्रदर्शन पर दिया है काफी ध्यान
उन्होंने कहा कि वह इस टूर्नामेंट में आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहते हैं. अफरीदी ने कहा, ‘मेरा प्रदर्शन हमेशा अहम होता है और मैं अच्छा प्रदर्शन करने के लिये वास्तव में बेताब हूं. पिछली कुछ सीरीजों से मैं अच्छा नहीं खेल पाया था. लेकिन मैंने अपने प्रदर्शन पर ध्यान दिया क्योंकि मैं जानता हूं कि यह मेरे और मेरे देश के लिए कितना महत्वपूर्ण है. यह एक कप्तान, एक सीनियर खिलाड़ी के रूप में मेरे लिये बड़ी प्रतियोगिता है और मैं आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहता हूं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement