Advertisement

Freedom 251 जैसे 3G फोन की लागत 2300 रुपये: टेलिकॉम डिपार्टमेंट

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 'मंत्रालय ने इस मामले का विश्लेषण किया है और उसका मानना है कि इस तरह के हैंडसेट की मैनुफैक्चरिंग लागत लगभग 2300 रुपये आएगी.'

फ्रीडम 251 स्मार्टफोन फ्रीडम 251 स्मार्टफोन
स्‍वपनल सोनल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

सबसे सस्ते स्मार्टफोन में रूप में Freedom 251 हैंडसेट को लेकर सस्पेंस और संदेह का बाजार गर्म है. मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों से लेकर खुद उपभोक्ता इसकी कीमत और फीचर्स को लेकर हैरत में हैं. एक नई कंपनी रिंगिंग बेल्स महज 251 रुपये में यह 3G स्मार्टफोन लेकर बाजार में आई है. लेकिन इन सब के बीच टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने पाया कि ऐसे किसी भी हैंडसेट की कीमत करीब 2300 रुपये आएगी.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 'मंत्रालय ने इस मामले का विश्लेषण किया है और उसका मानना है कि इस तरह के हैंडसेट की मैनुफैक्चरिंग लागत लगभग 2300 रुपये आएगी.' हालांकि, इतने कम कीमत पर फोन बेचने या ऐसे किसी मामले में कंपनी के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या नहीं, इसको लेकर कोई संकेत नहीं मिले है.

रविशंकर प्रसाद को लिखी चिट्ठी
गौरतलब है कि नोएडा की एक अज्ञात सी कंपनी रिंगिंग बेल्स ने इसी सप्ताह 251 रुपये की कीमत वाला स्मार्टफोन 'फ्रीडम 251' पेश किया. इससे कंपनी रातों रात दुनियाभर में चर्चा में आ गई. इंडियन सेल्युलर एसोसिएशन ने इस मामले में टेलिकॉम मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है और मामले की गहराई में जाने को कहा है.

दूसरी ओर, रिंगिंग बेल्स ने अपनी तरफ से कहा है कि फोन की मैनुफैक्चरिंग लागत लगभग 2500 रुपये है, जिसे विभिन्न कदमों के जरिए वसूला जाएगा. इनमें इनोवेटिव मार्केटिंग, टैरिफ्स रिडक्शन आदि शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement