Advertisement

ड्राई स्टेट गुजरात में बीच सड़क पलट पर गई बियर से भरी कार, मची लूट

ड्राई स्टेट गुजरात के वडोदरा के दुमाद क्षेत्र के पास रविवार को एक कार का ऐक्सिडेंट हो गया. ऐक्सिडेंट के कारण अवैध रूप से ले जाई जा रही बियर के कार्टन्स सड़क पर गिरकर फट गए. इसके कारण बियर की कैन्स नीचे बिखर गईं.

लूटी बियर की कैन्स लूटी बियर की कैन्स
केशवानंद धर दुबे
  • वडोदरा,
  • 16 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:28 AM IST

ड्राई स्टेट गुजरात के वडोदरा के दुमाद क्षेत्र के पास रविवार को एक कार का ऐक्सिडेंट हो गया. ऐक्सिडेंट के कारण अवैध रूप से ले जाए जा रहे बियर के कार्टन्स सड़क पर गिरकर फट गए. इसके कारण बियर की कैन्स नीचे बिखर गईं.

बीयर से भरी कार गिरने के बाद मची लूट

इसके बाद तो सड़क का नजारा काफी हैरान करने वाला रहा. जैसे ही पास के गांव तक  इसकी सूचना पहुंची तो सभी लोग भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे और कैन्स लूटने लगे.

Advertisement

सड़क पर लगा जाम

इस घटना के चलते सड़क पर जाम लग गया. बता दें कि इस रोड से गुजरने वाले लगभग हर इंसान ने सड़क पर गिरी बियर की कैन्स लूटी. स्थानीय दैनिक दिव्या भास्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक्सप्रेसवे पर एक सफेद मारुति सेलेरियो एक काली मर्सिडीज-बेंज कार से टकरा गई.

नबंर प्लेट गायब

शराब से लेकर जा रहे ड्राइवर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली की उसके साथ क्या हुआ. समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में, कार की नंबर प्लेट गायब थी. हालांकि यह संभव है कि दुर्घटना के दौरान नंबर प्लेट गिर गई.

शराब की बिक्री पर बैन

आधिकारिक तौर पर, गुजरात में शराब की बिक्री और खपत पर रोक है. गैर-निवासियों और गुजरात में आने वाले पर्यटकों को राज्य में मौजूद कुछ लाइसेंस प्राप्त दुकानों से शराब खरीदने की अनुमति है, लेकिन शराब परमिट जारी करने के बाद ही.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement