Advertisement

बेटी का आरोप मां करती है यौन शोषण

पूरे देश की निगाहें शीना बोरा मर्डर केस पर लगी हैं. हर कोई उसकी मां की कहानी और साजिश जानकर हैरान है. मगर दिल्ली में इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. राजधानी के एक नामी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने अपनी मां पर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

यौन शोषण के खिलाफ कोर्ट गई बेटी यौन शोषण के खिलाफ कोर्ट गई बेटी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:35 AM IST

पूरे देश की निगाहें शीना बोरा मर्डर केस पर लगी हैं. हर कोई उसकी मां की कहानी और साजिश जानकर हैरान है. मगर दिल्ली में इससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है. राजधानी के एक नामी कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने अपनी मां पर यौन शोषण का सनसनीखेज आरोप लगाया है.

इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित लड़की ने अदालत से न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता ने अदालत से बताया कि उसकी मां कई बार उसके साथ हिंसा और सेक्स करती है. पुलिस ने अदालत के आदेश पर यौन शोषण और घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

पीड़ित सपना (बदला हुआ नाम) ने हमारे सहयोगी समाचार पत्र मेल टुडे को बताया कि बचपन से ही उसके मां-पिता उसे मानसिक और शाररिक रूप से प्रताडित करते आ रहे हैं. उसे लगता था कि बच्चों को पीटना शायद आम बात होगी.

सपना ने बताया कि जब वह सीनियर स्कूल में पहुंची तब उसे अपनी मां का मकसद समझ में आने लगा. उसकी मां अक्सर अंधेरे में उसे छूती थी. उसके प्राइवेट पार्ट को छूती थी. विरोध करने पर उसे डांटती थी. उसे बाहर नहीं जाने दिया जाता था. उसे कॉलेज के कार्यक्रमों में भाग लेने से मना किया जाता था. उसके टीचरों को भी इसके लिए मना कर दिया गया था.

सपना का कहना कि जैसे जैसे वो बड़ी होती गई. मां की हरकते बढ़ती गई. एक दिन सुबह ही उसके कमरे में आकर वह उसके प्राइवेट पार्ट को छूने लगी. तब उसने उसे धकिया दिया. और तय किया कि अब और नहीं सहेगी. उसने हिम्मत करके रूप नगर पुलिस स्टेशन में जाकर अपनी मां की शिकायत की. लेकिन पुलिस ने उसकी बात विश्वास नहीं किया और उसे थाने भगा दिया.

तब हारकर सपना ने अदालत का दरवाजा खटखटाया. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है. जल्द ही सपना की मां से पूछताछ हो सकती है. उधर, जब मेल टुडे ने सपना की मां से संपर्क साधा और उन पर लगे आरोपों के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि सारे आरोप बेबुनियाद है. आपको गलत खबर दी जा रही है.

मामला एक हाई प्रोफाइल परिवार से जुड़ा होने की वजह से आने वाले दिनों में शीना मर्डर केस की तरह सुर्खियां बटोर सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement