Advertisement

छात्रा ने केजरीवाल से कहा- हैप्पी वेलेंटाइन्स डे, CM बोले- प्यार से चलती है दुनिया

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नफरत का जवाब नफरत नहीं होता है, दुनिया सिर्फ प्यार से चलती है और लोगों को बांटने वाली राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
सुरभि गुप्ता/आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:51 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उस समय लाजवाब हो गए जब भरी महफिल में उन्हें एक छात्रा ने हैप्पी वेलेंटाइन्स डे कह दिया. दिल्ली में अपनी सरकार की तीसरी सालगिरह पर जनता के बीच अपना रिपोर्ट कार्ड सौंपने के लिए दिल्ली के NDMC कन्वेंशन हॉल में अपनी पूरी कैबिनेट के साथ बैठे केजरीवाल सोशल मीडिया, ईमेल और फोन कॉल के जरिए लोगों से सवाल लेकर सीधे जवाब दे रहे थे.

Advertisement

शरमाते हुए केजरीवाल ने दिया ये जवाब

उसी दौरान डीयू की एक छात्रा ने महिला सुरक्षा संबंधी सवाल पूछने के लिए सरकार द्वारा जारी नंबर पर फोन कॉल किया और सबसे पहले अरविंद केजरीवाल को वेलेंटाइन्स डे की बधाई दी. डीयू की छात्रा द्वारा दिए गए बधाई पर शरमाते हुए जवाब देते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्यार का संदेश देने की बात कही.

प्यार से चलती है दुनिया: CM केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नफरत का जवाब नफरत नहीं होता है, दुनिया सिर्फ प्यार से चलती है और लोगों को बांटने वाली राजनीति के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा होना होगा.

AAP ने दिया 3 साल का लेखा-जोखा

14 फरवरी 2015 को अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के 70 में से 67 सीटें जीतकर ऐतिहासिक बहुमत हासिल किया था. 3 साल बाद केजरीवाल आज अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अपने 3 साल का लेखा-जोखा लेकर जनता के सामने आए थे, जहां पर उन्होंने 3 साल में अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों का बखान किया. हालांकि केजरीवाल के खिलाफ जहां बीजेपी ने आक्रामक प्रदर्शन किया, वहीं कांग्रेस ने केजरीवाल के 3 साल को '3 साल दिल्ली बेहाल' का नारा देते हुए आलोचना की.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement