Advertisement

इंडस्ट्री में नसीरुद्दीन शाह की राय मानते हैं रणदीप हुड्डा, बोले- बाकी मायने नहीं रखते

रणदीप ने प्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा करते हुए कहा कि फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस पर पापा का फीडबैक उनके लिए मायने रखता है. इसके अलावा वे एक्टर नसीरुद्दीन शाह के राय पर भी ध्यान देते हैं.

रणदीप हुड्डा रणदीप हुड्डा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 25 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

इंड‍िया टुडे e-mindrocks 2020 में इस बार बॉलीवुड सितारों ने डिजिटल मंच पर लोगों के साथ कनेक्ट किया. इस पैन्डेमिक सिचुएशन में उन्होंने डिजिटल मंच पर मेंटल हेल्थ के अलावा अन्य कई मुद्दों पर चर्चा का पॉजिट‍िविटी बनाए रखने की कोश‍िश की. एक्टर रणदीप हुड्डा ने भी इस ऑनलाइन यूथ समिट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. इस समिट में रणदीप ने अपने प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कुछ बातों का भी जिक्र किया.

Advertisement

रणदीप ने प्रोफेशनल लाइफ पर चर्चा करते हुए कहा कि फिल्मों में उनकी परफॉर्मेंस पर पापा का फीडबैक उनके लिए मायने रखता है. इसके अलावा वे एक्टर नसीरुद्दीन शाह के राय पर भी ध्यान देते हैं. इन दो लोगों के विचार रणदीप के लिए उनके प्रोफेशन को और बेहतर बनाने में मददगार होते हैं. इन दो लोगों के अलावा दूसरे क्या बोल रहे हें, इंडस्ट्री क्या बोल रही कुछ मायने नहीं रखता.

रणदीप ने इस दौरान प्रोफेशन में निगेट‍िविटी पर भी खुलकर बात की. इससे निपटने के लिए वे कैसे डील करते हैं इसपर उन्होंने बड़ा शानदार जवाब दिया. रणदीप ने कहा- 'हर जगह नकारात्मकता है, कंपटीशन है. मैं हमेशा कुछ ना कुछ सीखता रहता हूं. फोटोग्राफी, फार्म, राइड‍िंग, पर्यावरण के लिए काम, कुछ भी हो मैं हर चीज में हमेशा सीखते रहने की कोश‍िश करता हूं. मैं जिंदगी की कमियों पर पॉजिट‍िव तरीके से काम करता हूं. दूसरे क्या बोलेंगे इसकी चिंता मत करो, आप खुद को बेहतर इंसान बनाने की कोश‍िश करो'.

Advertisement

नेपोटिज्म पर बोले राणा दग्गुबाती- बिना टैलेंट इंडस्ट्री में नहीं टिक सकते

इस डिजिटल समिट में उन्होंने अपनी बात को मजाकिया अंदाज में कहा 'जो आपका बिल पे कर रहा है तो उसकी बात सुनो पर जो आपका बिल नहीं पे कर रहा तो उसकी मत सुनो. अपने घोड़े पर सवार रहो'

ट्विटर छोड़ने से खुश हैं सोनाक्षी, खुद को शांत रखने को करती हैं मेडिटेशन

वहीं मेंटल हेल्थ पर भी उन्होंने लोगों को एक अच्छा सुझाव दिया. एक्टर ने कहा कि 'अपने शरीर का ध्यान रखना आपका कर्तव्य है, क्योंकि इसी में आपका दिमाग और आत्मा रहती है. मेंटल हेल्थ और फिज‍िकल हेल्थ दोनों रिलेटेड है. इसलिए वॉक‍िंग बेस्ट थेरेपी है जो दिमाग और शरीर दोनों को स्वस्थ रखती है'.

बता दें रणदीप हुड्डा को पिछली बार हॉलीवुड फिल्म 'एक्सट्रैक्शन' में देखा गया था. इसमें उन्होंने क्रिस हेम्सवर्थ के साथ काम किया. यह एक्शन फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस लॉकडाउन में रिलीज हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement