Advertisement

रिलेशनशिप स्टेटस पर बोलीं सोनाक्षी- सिंगल हूं पर शादी करना चाहती हूं

ई-माइंड रॉक्स में सोनाक्षी ने कहा कि मैं सिंगल हूं, पर मैं ये स्वीकार करना काफी फनी है कि मैं हमेशा से ही शादी करना चाहती हूं. ये बात जरूर है लेकिन फिलहाल ये ऐसी चीज है जिसके लिए मैं इंतजार करने के लिए तैयार हूं.

सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

इंडिया टुडे ई-माइंड रॉक्स के दौरान शनिवार को एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने मेंटल हेल्थ से लेकर रिलेशनशिप तक को लेकर खुलकर बातचीत की. उन्होंने इंडिया टुडे टेलीविजन से बातचीत के दौरान खुलासा किया, 'मैं सिंगल हूं, पर शादी करना चाहती हैं.'

सिंगल होने और शादी को लेकर सोनाक्षी ने क्या कहा?

ई-माइंड रॉक्स में सोनाक्षी ने कहा, 'मैं सिंगल हूं, पर मैं ये स्वीकार करना काफी फनी है कि मैं हमेशा से ही शादी करना चाहती हूं. ये बात जरूर है लेकिन फिलहाल ये ऐसी चीज है जिसके लिए मैं इंतजार करने के लिए तैयार हूं. मैं काफी प्राउड हूं कि मैंने अपने करियर को स्थापित किया और जो काम कर रही हूं उसके लिए काफी खुश हूं. मैं एक ऐसे स्तर पर पहुंच चुकी हूं जहां राइट पर्सन के इंतजार करने में कोई बुराई नहीं है. जब ये (शादी) होगा मैं खुश होउंगी पर उससे पहले भी तब तक मैं खुश हूं.'

Advertisement

नेपोटिज्म पर बोले राणा दग्गुबाती- बिना टैलेंट इंडस्ट्री में नहीं टिक सकते

ट्विटर छोड़ने से खुश हैं सोनाक्षी, खुद को शांत रखने को करती हैं मेडिटेशन

इसी के साथ सोनाक्षी सिन्हा ने मेंटल हेल्थ पर बात करते हुए बताया कि इंसान को खुद से लगाव रखना चाहिए.

बैड डे पर क्या करती हैं? सोनाक्षी ने इसके जवाब में कहा, 'मैं ज्यादातर सोने की कोशिश करती हूं ताकि अच्छे मूड में आ सकूं. कई बार ऐसा नहीं हो पाता. आप वो करें जो आप पसंद करती हूं. मेरे लिए पेटिंग है, मैं कैनवेस पर टाइम बिताती हूं, डांस करती हूं. जो आप करना पसंद करते हैं वो करें.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही अजय देवगन स्टारर भुज-प्राइड ऑफ इंडिया में नजर आने वाली हैं. वे फिल्म में एक गुजराती महिला का किरदार निभा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement