Advertisement

e-साहित्य आजतक: हंसराज हंस का देश के नाम संदेश, कोरोना से डरना नहीं लड़ना है हमें

हंसराज हंस ने कहा कि हमें कोरोना से डरना नहीं लड़ना है. अभी युवा शक्ति ने काफी मेहनत की है. मेरी सारी टीम में युवा लोग ही थे. सभी लोग इन टाइम लंगर पहुंचाते थे, खाना पहुंचाते थे. पूरे हिंदुस्तान में ऐसा हुआ है.

e-Sahitya Aaj Tak 2020: हंसराज हंस e-Sahitya Aaj Tak 2020: हंसराज हंस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

आजतक के खास कार्यक्रम e-साहित्य में दिग्गज सिंगर और सांसद हंसराज हंस ने अपने सुरों से महफिल सजाई. उनके सेशन को चित्रा त्रिपाठी ने मॉडरेट किया. हंसराज हंस ने सेशन में कोरोना के खिलाफ देश को संदेश देते हुए कहा कि हमें इस वायरल से डरना नहीं लड़ना है.

कोरोना वायरस पर हंसराज हंस का संदेश
हंसराज हंस ने कहा कि मेरी मालिक से यही दुआ है कि हमारे देश के नौजवान काफी समय तक युवा रहें. हमें कोरोना से डरना नहीं लड़ना है. अभी युवा शक्ति ने काफी मेहनत की है. मेरी सारी टीम में युवा लोग ही थे. सभी लोग इस टाइम लंगर पहुंचाते थे, खाना पहुंचाते थे. पूरे हिंदुस्तान में ऐसा हुआ है. यहां छतरपुर में बाबाजी के दरबार से लंगर आता था. वैसे तो सारे हिंदुस्तान को वो खाना खिलाते थे. लेकिन मेरे चुनावी क्षेत्र में भी वहीं से खाना आता था. हम रात-दिन सेवा में लगे रहते थे. मुझे लगता है जो लोगों की मदद कर सकते हैं उन्हें अपना फर्ज जरूर अदा करना चाहिए.

Advertisement

e-साहित्य आजतक: केजरीवाल के नाम हंसराज हंस का गाना, आजा रे माही तेरा रास्ता उडीक दिया

लॉकडाउन में लोगों की मदद को आगे आए हंसराज हंस
हंसराज हंस ने बताया कि वे मुश्किल की घड़ी में लोगों की हर संभव मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा- जब लॉकडाउन अनाउंस हुआ तो बहुत से लोगों को खाने के लाले पड़ गए. मैंने खुद गरीबी देखी है. मुझे पता है गरीबी क्या है. जो रोज चूल्हा जलाते थे तो उनके लिए हमारे पीएम ने कहा था कि कोशिश करें तुम्हारे चुनाव क्षेत्र में कोई भूखा ना रहें. मेरी कोशिश थी कि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग दोनों का पालन किया जाए.

e Sahitya Aajtak: 50 साल से योग कर रहा, खांसी-जुकाम-बुखार मुझे होता नहीं, बोले अनूप जलोटा


हंसराज हंस ने आगे कहा- पहले दिन से आज तक हमने कोशिश की है कि हर जगह लंगर, भोजन भंडारा पहुंचता रहे. ताकि लोग भूखे ना रहें. इसके अलावा हंसराज हंस ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लिए गाना भी गाया. साथ ही उन्होंने कोरोना से जंग में पीएम मोदी द्वारा तुरंत लिए गए एक्शन की सराहना की.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement