Advertisement

नेपाल में फिए महसूस किए गए भूकंप के झटके, तीव्रता 4.2

नेपाल में शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. 4.2 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे था.  इसके साथ ही ब्रिटेन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. शुक्रवार दोपहर आए इस भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • काठमांडू,
  • 22 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

नेपाल में शुक्रवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. 4.2 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र धरती से करीब 10 किलोमीटर नीचे था.

शुक्रवार दोपहर आए इस भूकंप से अब तक किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है. हालांकि बीते 25 अप्रैल को आए विनाशकारी भूकंप की तबाही से नेपाल अभी तक उबर नहीं पाया है. मौसम विभाग के मुताबिक, ये भूंकप अब उसके आफ्टर इफेक्ट हैं.

Advertisement

बीते महीने नेपाल में आए भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 8500 के पार पहुंच गया है, जबकि लाखों लोग बेघर हो गए हैं. नेपाल में भूकंप का असर भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों में हुआ है.

ब्रिटेन में भी 4.2 तीव्रता के झटके
इसके साथ ही ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में भी 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गए, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है. ब्रिटिश जियोलाजिकल सर्वे (बीजीएस) के भूकंप वैज्ञानिकों ने रैम्सगेट समेत अन्य क्षेत्रों में महसूस किए गए भूकंप के झटके की पुष्टि की है.

संगठन ने ट्वीट किया, ‘सैंडविच, केंट के समीप 4.2 तीव्रता का भूकंप.’ एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अब इसकी पुष्टि हो चुकी है कि ईस्ट केंट के कुछ हिस्से रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता के भूकंप से प्रभावित हुए.’ बीजीएस ने कहा कि केंट में आये इस तरह के सामान्य तीव्रता का भूकंप ब्रिटेन में करीब हर दो वर्ष में और दुनिया में एक वर्ष में करीब 4,500 बार आता है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, ‘हमें ईस्ट केंट में लोगों द्वारा महसूस किए गए झटके की खबर के बारे में पता है और हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. किसी के भी हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है.’

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement