Advertisement

बिहार में मौत का आंकड़ा बढ़ा, नीतीश कुमार ने की 51 मौत की पुष्टि

मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार शाम आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सभी सिविल इंजीनियरों को भी बुलाया गया था. इसके साथ ही 15 हजार फूड पैकेट नेपाल भेजे गए हैं.

भूकंप में घायल बच्ची भूकंप में घायल बच्ची
aajtak.in
  • पटना,
  • 26 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा के समय राज्य के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बड़े भूकंप के बाद भूकंप के झटके लगना स्वाभाविक प्रक्रिया है, हालांकि लोगों को सतर्क रहना चाहिए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि रविवार शाम आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सभी सिविल इंजीनियरों को भी बुलाया गया था. इसके साथ ही 15 हजार फूड पैकेट नेपाल भेजे गए हैं.

Advertisement

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए कहा कि नेपाल में फंसे लोगों को निकालने के लिए रक्सौल से पोखरा के लिए बस सर्विस शुरू करने का फैसला हुआ है. साथ ही राज्य के सभी स्कूलों को अगले दो दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है.

बिहार में शनिवार को आए भूकंप के झटकों से घर-मकान और दीवारों के गिरने से मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 51 तक पहुंच गई, जबकि 173 लोग घायल हुए हैं. प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. नीतीश कुमार ने इस बात की पुष्टि की कि भूकंप की वजह से अभी तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है.

गौरतलब है कि बिहार में रविवार को भूकंप के ताजा झटकों के बाद समस्तीपुर में एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं एक अन्य व्यक्ति की घबराहट से मौत होने की खबर है.

Advertisement

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार ने बताया कि भूकंप के कारण हुई क्षति का आकलन करवाया जा रहा है. राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये बतौर मुआवजा देने और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement