Advertisement

इटली में 6.6 भूकंप की तीव्रता से तबाही, कई इमारतें जमींदोज

सेंट्रल इटली में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई. भूकंप इतना तेज था कि यहां की सदियों पुरानी इमारतें भी हिल गईं.

इटली में आया भूकंप इटली में आया भूकंप
अंजलि कर्मकार
  • रोम,
  • 30 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

सेंट्रल इटली में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.6 मापी गई. भूकंप इतना तेज था कि यहां की सदियों पुरानी इमारतें भी हिल गईं. फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. सरकार ने लोगों को एहतिहात बरतने को कहा है.

यूरोपीयन मेडिटेरियन सीस्मोलोजिकल सेंटर ने बताया कि सुबह सात बजकर 40 मिनट पर 6.6 या 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र रोम के उत्तरपूर्व में 132 किलोमीटर की दूरी और पेरूगिया के पूर्व में 67 किलोमीटर की दूरी पर था. इस भूकंप का केंद्र पिछले हफ्ते आए भूकंप के केंद्र के समीप ही था. एफे न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था.

Advertisement

 

इससे पहले 26 अक्टूबर को भी दो बार भूकंप आया था. इसका असर राजधानी रोम में भी देखा गया था. रोम में ऐतिहासिक इमारतों को भी नुकसान हुआ था.

आपको बता दें कि दो महीने पहले ही यहां आए जबरदस्त भूकंप में करीब 300 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि हजारों लोग बेघर हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement