Advertisement

खुले में कूड़ा फेंकते पकड़े गए तो अब दिल्ली वालों को मिलेगी ये सजा

दिल्ली में कूड़ा उठाना एमसीडी के क्षेत्राधिकार में आता है. लेकिन पिछले 11 सालों से निगम की सत्ता में काबिज बीजेपी इस मामले में फ्लॉप साबित होती दिखी है. अब बीजेपी शासित ईस्ट एमसीडी ने इस समस्या के लिए खुद को पाक साफ दिखाते हुए कूड़े फैलाने वालों पर ही उंगली खड़ी कर दी है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
रवीश पाल सिंह/पंकज जैन
  • नई दिल्ली,
  • 01 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 3:20 PM IST

अगर आप पूर्वी दिल्ली में रहते हैं और सड़क पर कूड़ा फेंकना अपनी शान समझते हैं तो सावधान हो जाएं क्योंकि अब ऐसा करना आपको सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम अब डीएमसी एक्ट में निहित उसकी शक्तियों का इस्तेमाल कर कूड़ा फेंकने वालों के खिलाफ सख्ती दिखा सकता है.

दिल्ली में कूड़ा उठाना एमसीडी के क्षेत्राधिकार में आता है. लेकिन पिछले 11 सालों से निगम की सत्ता में काबिज बीजेपी इस मामले में फ्लॉप साबित होती दिखी है. अब बीजेपी शासित ईस्ट एमसीडी ने इस समस्या के लिए खुद को पाक साफ दिखाते हुए कूड़े फैलाने वालों पर ही उंगली खड़ी कर दी है.

Advertisement

निगम ने फैसला किया है कि कूड़ा फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का जो अधिकार उसके पास है उसका अब सख्ती से पालन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर कूड़ा फेंकने वालों को जेल भी भेजा जा सकता है.

निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक निगम के पास ये अधिकार डीएमसी एक्ट में पहले से हैं लेकिन अब लॉ अफसर ने कोर्ट से बार-बार मिलती डायरेक्शन के बाद सब अधिकारियों को सर्कुलर भेजा है कि वो इसका सख्ती से पालन करवाएं.

आपको बता दें कि अब यदि कोई दिल्ली में कूड़ा फेंकता पकड़ा गया तो सेक्शन 188 और CRPC की धारा 133 के तहत 1 से 6 महीने की जेल या 1000 रुपये तक का जुर्माना किया जा सकता है. इसके अलावा सेक्शन 270 के तहत यदि कोई व्यक्ति गंदगी करते पाया जाता है जिससे इंफेक्शन फैल सकता है या इंसानों की जान को खतरा हो सकता है तो उसे 2 साल तक की सजा या फिर जुर्माना या फिर दोनों हो सकते हैं. अब निगम के उस फैसले पर आम आदमी पार्टी ने सवाल उठाते हुए पूछा है कि जिनके ऊपर कूड़ा उठाने की जिम्मेदारी है उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं होती?

Advertisement

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि बड़ी समस्या ये है कि कूड़ेदान से कूड़ा साफ नहीं होता है और ना ही झाडू लगाई जाती है. कूड़ा फेंकने वालों को आप भले जेल में डालिए लेकिन उन अधिकारियों का क्या जो काम नहीं करते लेकिन 10 सालों से सैलरी मिल रही है?

साफ है 10 सालों तक सत्ता सुख भोगने के बाद एंटी इनकंबेंसी को मात देते हुए तीसरी बार पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव जीतने वाली बीजेपी अब दिल्ली को साफ सुथरा तो दिखाना चाहती है लेकिन उसका ये तरीका शायद दिल्ली वालों के गले ना उतरे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement