Advertisement

आज हो सकता है दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान, फरवरी में मतदान संभव

दिल्ली के चुनावी संग्राम में कूदने के लिए सारे महारथी कमर कस चुके हैं. सभी को बस इंतजार है चुनाव की तारीखों के ऐलान का. सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव आयोग फरवरी माह के मध्य में चुनाव करा सकता है.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

दिल्ली के चुनावी संग्राम में कूदने के लिए सारे महारथी कमर कस चुके हैं. सभी को बस इंतजार है चुनाव की तारीखों के ऐलान का. सूत्रों की मानें तो चुनाव आयोग आज तारीखों का ऐलान कर सकता है. चुनाव आयोग फरवरी माह के मध्य में चुनाव करा सकता है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम को बनाते वक्त एनुअल एग्जाम्स को ध्यान में रखा गया है. इसी कारण फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में चुनाव संपन्न कराने की तैयारी है. गौरतलब है कि मार्च में सीबीएसई के एग्जाम होने हैं, जिसकी वजह से फरवरी के मध्य में ही चुनाव कराना ज्यादा उपयुक्त माना जा रहा है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के साथ किसी और राज्य में चुनाव नहीं हो रहे हैं, इसलिए सेंट्रल पारा मिलिट्री फोर्स की उपलब्धता को लेकर भी कोई समस्या नहीं है. दिल्ली चुनाव में पैरा मिलिट्री फोर्स की करीब 100 कंपनियां तैनात की जा सकती हैं.

दिल्ली चुनाव में मुख्य मुकाबला बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच माना जा रहा है. 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में दिल्ली में आप ने 28 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी 31 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. हालांकि, मई 2014 में संपन्न लोकसभा चुनावों में तस्वीर बिल्कुल पलट गई थी, जब बीजेपी ने दिल्ली में क्लीन स्वीप कर सभी सात लोकसभा सीटें जीत ली थीं.

महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत और जम्मू कश्मीर में बेहतर प्रदर्शन के बाद दिल्ली को लेकर बीजेपी का उत्साह चरम पर है। उधर, केजरीवाल भी मोदी रथ रोकने को तैयार हैं.

Advertisement

करीब महीने भर पहले एक दिसंबर से 5 दिसंबर के बीच किए गए इंडिया टुडे ग्रुप और सिसेरो के ओपिनियन पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement