Advertisement

नकद निकासी सीमा को लेकर EC फिर लिख सकता है RBI को चिट्ठी

चुनाव आयोग उम्मीदवारों की नकद निकासी सीमा बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को फिर चिट्ठी लिख सकता है. आयोग के सूत्रों के मुताबिक नकद खर्च करने के लिए सबको बराबर मौका देने के लिए चुनाव आयोग को ये जरूरी लगता है कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए नकद निकासी की साप्ताहिक सीमा 24 हजार से बढ़ाकर दो लाख कर दी जाए. हालांकि आयोग की पहली अपील रिजर्व बैंक ने खारिज कर दी है.

चुनाव आयोग चुनाव आयोग
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:56 AM IST

चुनाव आयोग उम्मीदवारों की नकद निकासी सीमा बढ़ाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को फिर चिट्ठी लिख सकता है. आयोग के सूत्रों के मुताबिक नकद खर्च करने के लिए सबको बराबर मौका देने के लिए चुनाव आयोग को ये जरूरी लगता है कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए नकद निकासी की साप्ताहिक सीमा 24 हजार से बढ़ाकर दो लाख कर दी जाए. हालांकि आयोग की पहली अपील रिजर्व बैंक ने खारिज कर दी है.

Advertisement

आयोग के सूत्र बताते हैं कि रिजर्व बैंक के इस कदम के बाद नाराज आयोग एक बार फिर थोड़े सख्त लहजे में चिट्ठी लिख सकता है. क्योंकि आयोग का मानना है कि रिजर्व बैंक का नकद निकासी कैप आम लोगों के लिए नीतिगत फैसला हो सकता है लेकिन चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के लिए ये ज्यादती है.

जब खर्च करने की सीमा चुनाव आयोग ने तय कर रखी है तो उस हिसाब से पैसा भी मिलना चाहिए. वर्ना तो आयोग का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की भावना पर असर पड़ रहा है. आयोग ने 24 जनवरी को रिजर्व बैंक को चिट्ठी लिखकर हर एक उम्मीदवार के लिए नकद निकासी की सीमा बढ़ाने की बात कही थी. इस चिट्ठी के पांच दिन बाद ही रिजर्व बैंक ने आयोग की इस दलील को दरकिनार करते हुए कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए नकद निकासी कोई अनिवार्य शर्त नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement