Advertisement

वाराणसी: ECHS के संविदा कर्मचारियों को मिलेगी PF और पेंशन की सुविधा

संविदा कर्मचारियों को PF और पेंशन की सुविधा दिलाने को लेकर वाराणसी क्षेत्र के भविष्य निधि आयुक्त उपेंद्र प्रताप सिंह ने ECHS कार्यालय के प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल यशवंत सिंह को 17 जनवरी 2017 को चिट्ठी लिखी थी.

संविदा कर्मचारियों को मिला हक संविदा कर्मचारियों को मिला हक
अमित कुमार दुबे
  • वाराणसी,
  • 23 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 9:34 PM IST

वाराणसी के एक्स सर्विसमैन कॉन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ECHS) कैन्टोमेंट में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को अब पीएफ और पेंशन का लाभ मिलेगा. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की ओर से बाकायदा भविष्य निधि कोड भी जारी कर दिया गया है. इसके लिए क्षेत्रीय PF कार्यालय वाराणसी ने ECHS को UP/VNS/1558274 कोड दिया है.

संविदा कर्मचारियों के हक में फैसला
दरअसल यहां के संविदा कर्मचारियों को PF और पेंशन की सुविधा दिलाने को लेकर वाराणसी क्षेत्र के भविष्य निधि आयुक्त उपेंद्र प्रताप सिंह ने ECHS कार्यालय के प्रभारी लेफ्टिनेंट कर्नल यशवंत सिंह को 17 जनवरी 2017 को चिट्ठी लिखी थी. साथ ही क्षेत्रीय PF कार्यालय की ओर से इस मामले की जांच प्रवर्तन अधिकारी मनोरंजन कुमार सिंह को सौंपी गई.

Advertisement

मई से ऑनलाइन निकालिए पीएफ का पैसा और पेंशन

क्षेत्रीय PF कार्यालय ने निभाई अहम भूमिका
जिसके बाद मनोरंजन कुमार ने ECHS कार्यालय से संपर्क कर संविदा कर्मचारियों के तमाम दस्तावेजों की जांच की और फिर पिछले महीने की 10 तारीख को जांच रिपोर्ट वाराणसी PF कार्यालय को सौंप दी. रिपोर्ट के आधार पर एक्स सर्विसमैन कॉन्ट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम कैन्टोमेंट के संविदा कर्मचारियों को 1 दिसबंर 2016 से ही PF के दायरे में ले लिया गया है, यानी अब इसी तारीख से कर्मचारियों को PF की सुविधा मिलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement