Advertisement

अब सिंगापुर में ललित मोदी के खिलाफ सबूत जुटाएगा प्रवर्तन निदेशालय

IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब सिंगापुर में उनके खिलाफ सबूत जुटाएगा. ED सिंगापुर में ललित मोदी के वित्तीय लेनदेन और बैंकिंग डिटेल से जुड़ी जानकारी जुटाने को तैयार है.

IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (फाइल फोटो) IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:26 PM IST

IPL के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के खिलाफ जांच कर रहा प्रवर्तन निदेशालय (ED) अब सिंगापुर में उनके खिलाफ सबूत जुटाएगा. ED सिंगापुर में ललित मोदी के वित्तीय लेन-देन और बैंकिंग डिटेल से जुड़ी जानकारी जुटाने को तैयार है.

मुंबई ED की एक स्पेशल टीम सिंगापुर में है. समझा जा रहा है कि ED की टीम सिंगापुर की अथॉरिटी का सहयोग लेकर ललित मोदी के बैंक खातों और ट्रांजेक्शन की जानकारी जुटाएगी. ED उन सभी खातों की पड़ताल करेगी, जो IPL के मामलों से जुड़े होंगे.

Advertisement

ED ललित मोदी को कुछ और मामलों में चिट्ठी जारी करने की तैयारी कर रहा है. पड़ताल करने वाली विशेष टीम 4 जुलाई को सिंगापुर से भारत लौटेगी.

ललित मोदी द्वारा कथित आर्थिक अनियमितताओं के मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए ED सिंगापुर के साथ-साथ मॉरीशस से कानूनी मदद मांग रहा है. अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने अदालत से दो अनुरोध पत्र (LR) प्राप्त करने के लिए कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे इन्हें 2009 में हुए IPL क्रिकेट टूर्नामेंट के मीडिया अधिकार देने में कथित मनी लॉड्रिंग की जांच के तहत दोनों देशों को भेजा जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement