Advertisement

LaMo के आरोपों पर बोले वरुण- BJP विधायक के साथ तीन साल पहले मिले थे हम

बीजेपी के युवा नेता वरुण गांधी ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ मुलाकात को स्वीकार किया है. वरुण गांधी ने कहा है कि ललित मोदी से उनकी 3 साल पहले मुलाकात हुई थी.

बीजेपी सांसद वरुण गांधी (फाइल) बीजेपी सांसद वरुण गांधी (फाइल)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

बीजेपी के युवा नेता वरुण गांधी ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के साथ मुलाकात को स्वीकार किया है. वरुण गांधी ने कहा है कि ललित मोदी से उनकी 3 साल पहले मुलाकात हुई थी.

वरुण गांधी के मुताबिक ललित मोदी से उनकी मुलाकात एक मौके पर हुई थी और उस समय उनके साथ बीजेपी के भरतपुर विधायक जगत सिंह भी थे. उन्होंने कहा कि आईपीएल के पूर्व कमिश्नर के साथ किसी तरह की कोई डील नहीं हुई थी और ना ही चर्चा हुई थी.

Advertisement

वरुण गांधी की लंदन में एक बार ललित मोदी से उनके आवास पर मुलाकात हुई थी. दोनों के बीच मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने करवाई थी. मुलाकात से पहले बीजेपी सांसद ललित मोदी को जानते भी नहीं थे और उस मुलाकात के बाद वरुण गांधी, ललित मोदी के संपर्क में नहीं है.

गौरतलब है कि मंगलवार की रात को किए गए अपने ताजा ट्वीट में ललित मोदी ने बीजेपी सांसद पर आरोप लगाया है कि वरुण गांधी ने मामलों के निपटारे के लिए कांग्रेस के साथ मध्यस्थता की बात कही थी.

सूत्रों का कहना है कि गांधी फैमिली के दोनों परिवारों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं है. ऐसे में वरुण गांधी के लिए सोनिया गांधी की मदद लेना कल्पना से बाहर है.

वरुण गांधी के करीबी सूत्रों का कहना है कि ललित मोदी की कोशिश अपने दोस्तों को बचाने की है, जो ललितगेट प्रकरण में आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement