Advertisement

पेरिस से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का प्लेन क्रैश, 66 लोग थे सवार

पेरिस से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान हादसे का शि‍कार हो गया है. मिस्र के उड्डयन अधि‍कारियों ने इसकी पुष्टि की है. विमान में क्रू मेंबर के सदस्यों समेत 66 लोग सवार थे.

रोहित गुप्ता
  • पेरिस ,
  • 19 मई 2016,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

पेरिस से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान हादसे का शि‍कार हो गया है. मिस्र के उड्डयन अधि‍कारियों ने इसकी पुष्टि की है. विमान में क्रू मेंबर के सदस्यों समेत 66 लोग सवार थे.

इजिप्ट एयर के एक अधिकारी ने बताया कि इजिप्ट एयर ए-320 के विमान MS804 का रडार से संपर्क उस वक्त टूट गया, जब वो भूमध्य सागर के ऊपर 33 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था. हादसे की वजह का फिलहाल पता नहीं चल सका है.

Advertisement

इस विमान में फ्रांस के 15, मिस्र के 30, ब्रिटेन का एक, बेल्जियम का एक, इराक के दो, कुवैत का एक, सऊदी का एक, सूडान का एक, चाड का एक, पुर्तगाल का एक, अल्जीरिया का एक और कनाडा का एक नागरिक सवार था.

एयरलाइन के एक अधिकारी ने बताया कि मिस्र की वायुसीमा में प्रवेश करने के तुरंत बाद स्थानीय समयानुसार रात दो बज कर 45 मिनट पर विमान रडार से लापता हो गया. उस समय विमान 37,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement