Advertisement

जब भी सचिन खेलते थे, मेरे शो की टीआरपी कम हो जाती थी: एकता

डेली शोप क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर ने सचिन तेंदुलकर को लेकर एक खुलासा करते हुए कहा कि क्यों वह क्रिकेट लीग के दौरान अपने शो नहीं रिलीज करतीं हैं...

सचि‍न तेंदुलकर और एकता कपूर सचि‍न तेंदुलकर और एकता कपूर
BHASHA/वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 8:14 AM IST

टीवी की शो क्वीन निर्माता एकता कपूर ने खुलासा करते हुए कहा कि जब भी वह नया शो लेकर आती हैं तो वह यह सुनिश्चित करती हैं कि क्रिकेट की कोई लीग तो नहीं चल रही.

एकता ने एक बातचीत के दौरान बताया कि जब भी मैं नये शो को पेश करने की तैयारी करती हूं, मैं आशा करती हूं कि कोई क्रिकेट लीग न चल रही हो. क्योंकि मैं जानती थी कि जब भी सचिन खेला करते थे, आप मेरे शो की टीआरपी देख सकते हैं. मैं पूछा करती थी कि क्या हुआ, और जवाब मिलता था ओह सचिन खेल रहा है. केवल उस समय यह प्रभावित होती थी क्योंकि सास भी कभी बहू थी और कहानी घर घर की के समय भी ऐसा होता था. एकता अपने आगामी शो कुंडली भाग्य के प्रचार के लिए दिल्ली में थीं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिव्यांका की विदाई का वीडियो, देखकर हंस पड़ेंगे आप

एकता ने कहा कि वह अपने पिता जितेंद्र से उनके किसी एक शो में काम करने के लिए कई बार कह चुकी हैं लेकिन जितेंद्र का बहुत जल्द अदाकारी में लौटने का मन नहीं है.

दिव्यांका-विवेक ने जीता नच बलिए, इनाम में मिले इतने लाख

उन्होंने कहा कि उनके पिता फिल्मों में भले ही काम नहीं कर रहे लेकिन वह अपने रियल एस्टेट कारोबार में काफी बिजी रहते हैं.

रिलीज हुआ 'असंस्कारी' लिपस्टिक अंडर माय बुर्का ...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement