Advertisement

छुट्टी से लौटे राहुल: सोनिया की मुलाकात, दिनभर कई नेताओं से मीटिंग

जानकारी के मुताबिक, सोनिया से मुलाकात के बाद राहुल गांधी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में रणनीति को लेकर माथापच्ची करेंगे. पंजाब इलेक्शन के लिए कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लेंगे.

छुट्टी से लौटे राहुल छुट्टी से लौटे राहुल
संदीप कुमार सिंह/सुप्रिया भारद्वाज/मौसमी सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी छुट्टी से लौट आए हैं, सोमवार की देर रात वह दिल्ली पहुंचे. नोटबंदी को लेकर पिछले साल के आखिरी दिनों और संसद में एक्टिव रहने वाले राहुल गांधी ने एक बार फिर मोर्चा संभाल लिया है. मंगलवार को सुबह से ही उन्होंने मीटिंग का दौर शुरू कर दिया है, सबसे पहले उन्होंने अपनी मां और पार्टी प्रेसिडेंट सोनिया गांधी से मुलाकात की. कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रियंका गांधी भी राहुल गांधी के घर पहुंच गईं.

Advertisement

राज्यों के विधानसभा चुनाव पर राहुल का फोकस
जानकारी के मुताबिक, सोनिया से मुलाकात के बाद राहुल गांधी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में रणनीति को लेकर माथापच्ची करेंगे. पंजाब इलेक्शन के लिए कांग्रेस की तैयारियों का जायजा लेंगे. बीजेपी छोड़ चुके नवजोत सिंह सिद्धू से उनकी मुलाकात पहले से ही तय है, इसके अलावा उत्तर प्रदेश से आए कुछ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

यूपी में हो सकता है सपा से गठबंधन
मंगलवार को सपा नेता और यूपी के सीएम अखिलेश यादव भी दिल्ली में है, समझा जा रहा है कि यहां कांग्रेस और सपा में विधानसभा चुनाव में साथ चुनाव लड़ने की बात आगे बढ़ सकती है. हालांकि, अभी तक किसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है, अखिलेश और राहुल की मीटिंग हो सकती है.

Advertisement

पंजाब के लिए लिस्ट फाइनल कर सकती है कांग्रेस
कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर कैंडिडेट्स की आखिरी लिस्ट फाइनल कर सकती है. सोमवार को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह की अगुआई में घोषणा पत्र जारी किया जा चुका है. दिल्ली में तीन राज्यों की स्टेट कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की मीटिंग होने वाली है, पंजाब में 40 सीटों पर पार्टी को प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने हैं. कहा जा रहा है कि मीटिंग में राहुल गांधी भी मौजूद होंगे, इस दौरान उत्तराखंड और गोवा के प्रत्याशियों के नाम को भी फाइनल किया जाएगा.

गौरतलब है कि राहुल गांधी नए वर्ष पर छुट्टियां मनाने के लिए विदेश गए थे, उन्होंने इसकी जानकारी खुद ट्विटर पर दी थी.

नोटबंदी पर फिर हमला करेंगे राहुल गांधी
राहुल गांधी के विदेश से लौटने के बाद कांग्रेस एक बार फिर नोटबंदी पर सरकार को घिरेगी. इस संबंध में नोटंबदी पर कांग्रेस की समिति की राहुल गांधी के आवास पर बैठक भी हुई. कांग्रेस बुधवार से नोटबंदी के खिलाफ दूसरा फेज शुरू करेगी. बुधवार से दिल्ली में जन वेदना सम्मेलन होगा. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस लीडरशिप इसका भी रिव्यू करेगी कि पहले फेज में नोटबंदी के खिलाफ हुए अभियान का क्या असर रहा. कांग्रेस 5 जनवरी से देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement