Advertisement

बिहार चुनाव के लिए 3 दिन के अंदर विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगा आयोग

चुनाव आयोग ने कहा कि सभी तरह के सुझावों पर विचार करने के बाद अगले 3 दिनों के अंदर चुनाव को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी. आयोग ने चुनाव होने वाले राज्यों के चुनाव अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कोरोना संकट को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक चुनाव के दौरान विस्तृत योजना बनाएं.

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा (फाइल-पीटीआई) मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा (फाइल-पीटीआई)
संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 18 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 5:30 PM IST

  • आगामी चुनाव को लेकर आयोग में सुझावों पर हुई चर्चा
  • अशोक लवासा ने निर्वाचन आयुक्त पद से इस्तीफा दिया
कोरोना संकट के बीच बिहार में अगले कुछ महीने के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं और इसके लिए राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू भी कर चुके हैं. इस बीच चुनाव आयोग बिहार चुनाव के लिए अगले 3 दिन के अंदर गाइडलाइन तैयार कर देगा.

चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर आगामी तीन दिनों में विस्तृत और व्यापक गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी.

Advertisement

यह चुनाव ऐसे समय हो रहा है जब देश कोरोना संकट से त्रस्त है. कोरोना संकट के बीच होने वाले आगामी चुनावों को लेकर आज चुनाव आयोग में बैठक हुई जिसमें आयोग ने राजनीतिक दलों की ओर से भेजे गए सुझावों पर विचार किया. साथ ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारियों की ओर से भेजे गए सुझावों पर भी विचार किया गया.

इसे भी पढ़ें --- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी की कार्रवाई, तीन विधायकों को किया निष्कासित

चुनाव आयोग ने कहा कि सभी तरह के सुझावों पर विचार करने के बाद अगले 3 दिनों के अंदर चुनाव को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी. आयोग ने चुनाव होने वाले राज्यों के चुनाव अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कोरोना संकट को देखते हुए स्थानीय परिस्थितियों के मुताबिक चुनाव के दौरान विस्तृत योजना बनाएं.

Advertisement

लवासा का निर्वाचन आयुक्त पद से इस्तीफा

इस बीच अशोक लवासा ने निर्वाचन आयुक्त पद से इस्तीफा दे दिया है. उनको एशियाई विकास बैंक में नई जिम्मेदारी संभालनी है. चुनाव आयोग की बैठकों में अपने अलग विचार और ठोस तर्कों की वजह से लगातार चर्चा में बने रहने वाले निर्वाचन आयुक्त अशोक लवासा इसी महीने के आखिरी हफ्ते में एशियाई विकास बैंक (एडीबी) में उपाध्यक्ष का पद संभालने जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें --- बिहार: श्याम रजक RJD में हुए शामिल, DMY समीकरण से सुरक्षित की अपनी सीट

चुनाव आयोग से इतर अपनी राय रखने की वजह से यह भी कयास लगाए जा रहे थे कि अशोक लवासा को चुनाव आयोग से दूर किया जा सकता है.

पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी तब आयोग में इसको लेकर काफी गहमागहमी की स्थिति रही. शिकायत को लेकर 3 सदस्यीय आयोग में दो आयुक्त पीएम मोदी को क्लीन चिट दे रहे थे, लेकिन अशोक लवासा अड़े रहे. फिर फैसला बहुमत से लिया गया और पीएम मोदी को क्लीन चिट मिली. इसके अलावा कई अन्य मुद्दों पर भी लवासा का रुख सरकार के साथ नहीं रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement