Advertisement

'राज्यसभा बाजार': आयोग ने देखी स्टिंग की ओरिजनल CD, रद्द नहीं होंगे चुनाव

आयोग के सूत्रों का कहना है कि सीडी के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की कॉपी भी है. जिसमें कहा गया है कि फुटेज के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई ह.

ब्रजेश मिश्र/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

राज्यसभा चुनाव में वोट के लिए नोट की बातचीत का खुलासा करने वाले 'आज तक' के स्टिंग पर चुनाव आयोग को भेजी सप्लिमेंट्री रिपोर्ट में भी चुनाव प्रक्रिया रद्द करने की कोई सिफारिश नहीं की गई है. आज तक की ओर से कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी को सौंपी गई स्टिंग की असंपादित सीडी पर रिपोर्ट आयोग को मिल गई है.

Advertisement

आयोग के सूत्रों का कहना है कि सीडी के साथ फोरेंसिक रिपोर्ट की कॉपी भी है. जिसमें कहा गया है कि फुटेज के साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है लेकिन रिपोर्ट में मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से चुनाव प्रक्रिया रद्द करने की सिफारिश नहीं की गई है. रिपोर्ट में सिर्फ इस पूरे मामले का घटनाक्रम और सबूत के तौर पर सीडी और रिपोर्ट भेजी गई है. ये जरूर कहा गया है कि इस पर आयोग उचित निर्णय ले.

चार सीटों पर होना है चुनाव
आयोग के सूत्रों के मुताबिक, ज्यादा संभावना ये है कि आयोग गुरुवार को बैठक कर इस पर निर्णय ले. क्योंकि तमाम रिपोर्ट आ चुकी हैं और अब आयोग को इस पर चर्चा कर फैसला लेना है. सूत्रों का ये भी कहना है कि कर्नाटक से राज्यसभा की चार सीटों के लिए चुनाव होना है. तीन सीटों पर विधायकों की पर्याप्त संख्या को देखते हुए सत्तारूढ़ दल को भरोसा है. चौथी सीट के लिए चल रही खरीद फरोख्त का स्टिंग आजतक के ने जनता के सामने ला रखा है.

Advertisement

आयोग ने की पूरी तैयारी
लिहाजा मुश्किल ये है कि चुनाव रद्द हों तो चारों सीटों पर इसका असर पड़ेगा. ऐसे में मामला अगर अदालत जाता है तो आयोग के पास क्या अकाट्य तर्क होंगे जिनसे वो अपने कदम को न्यायोचित ठहरा सके. इन्हीं सारे मुद्दों पर आयोग के वरिष्ठ विशेषज्ञ विचार कर रहे हैं. ताकि जो कदम उठाया जाय उसके लिए होमवर्क पूरा रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement