Advertisement

कालेधन रखने वालों की जानकारी देने के लिए मेल आईडी जारी

नोटबंदी के बाद कालेधन की धरपकड़ के लिए केंद्र सरकार ने अब एक ईमेल अड्रेस जारी कर लोगों से इस पर काले धन की जानकारी देने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि इस योजना के तहत की गई घोषणाओं को गोपनीय रखा जाएगा और जानकारी का इस्तेमाल किसी को दंडित करने के लिए नहीं किया जाएगा.

कालेधन की घोषणाओं को गोपनीय रखा जाएगा कालेधन की घोषणाओं को गोपनीय रखा जाएगा
सबा नाज़
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

नोटबंदी के बाद कालेधन की धरपकड़ के लिए केंद्र सरकार ने अब एक ईमेल अड्रेस जारी कर लोगों से इस पर काले धन की जानकारी देने को कहा है. इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि इस योजना के तहत की गई घोषणाओं को गोपनीय रखा जाएगा और जानकारी का इस्तेमाल किसी को दंडित करने के लिए नहीं किया जाएगा.

बैंकों में जमा करने भर से सफेद नहीं हो जाएगा कालाधन
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कालेधन की जानकारी के लिए blackmoneyinfo@incometax.gov.in ईमेल अड्रेस जारी किया. उन्होंने कहा, 'लोगों से मेरी गुजारिश है कि उनके पास काले धन की कोई भी सूचना है, तो वे इस ईमेल पर भेज सकते हैं.' उन्होंने साथ ही कहा, 'किसी को यह गलतफहमी नहीं रखनी चाहिए कि पैसे बस बैंक में जमा कर देने भर से उनका काला धन सफेद नहीं हो जाएगा.'

Advertisement

गरीब कल्याण योजना के तहत लोग करें कालेधन का खुलासा
अधिया ने कहा, लोग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अपनी बेहिसाब नकदी का खुलासा कर सकते हैं. उन्होंने कहा, काले धन की घोषणा की यह नई योजना शनिवार 17 दिसंबर से शुरू होगी और 31 मार्च 2017 को बंद हो जाएगी. इसके तहत काले धन की जानकारी देने वाले व्यक्ति को 50 प्रतिशत टैक्स और जुर्माना देना होगा.'

इससे पहले हसमुख अधिया साफ कर चुके हैं कि छोटे व्यापारियों, गृहिणियों, कारीगरों व कामगारों द्वारा ढाई लाख रुपये तक जमा कराने पर आयकर विभाग इनसे पूछताछ नहीं करेगा. अधिया से पूछा गया था कि बहुत सारे छोटे व्यापारियों, गृहिणियों, कारीगरों, कामगारों के पास बचत के रूप में कुछ नकद राशि घरों में हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement