Advertisement

गेम ऑफ थ्रोन्स के लिए एमिलिया क्लार्क ने फिर उतारे कपड़े

एमिलिया कलार्क ने गेम ऑफ थ्रोन्स सीजन 6 के लिए एक बार फिर हुईं न्यूड. एमिलिया ने उन अफवाहों को भी खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने इस शो के लिए कपड़े उतारने से इनकार कर दिया है.

पूजा बजाज
  • लॉस एंजेलिस,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

एक्ट्रेस एमिलिया क्लार्क जिन्होंने 'गेम ऑफ थ्रोन्स' में डेनेरेस तारगारयेन का किरदार निभाया है, ने उन अफवाहों को खारिज किया है जिसमें कहा गया था कि उन्होंने फिल्म के लिए पूरे कपड़े उतारने से इनकार कर दिया है.

उन्होंने कहा कि एचबीओ के हिट फैंटेसी ड्रामा टीवी सीरीज के ताजा एपिसोड के न्यूड सीन में 'पूरी तरह से' वे ही हैं. क्लार्क ने ईडब्ल्यूडॉटकॉम को बताया, 'मैं लोगों को यह याद दिलाना चाहूंगी कि पिछली बार मैंने सीजन 3 के दौरान अपने कपड़े उतारे थे. अब उसे हुए काफी समय हो गया है. अब तो सीजन 6 चल रहा है. लेकिन इसमें भी पूरी तरह से मैं ही हूं. पूरी तरह गर्व और मजबूती के साथ. मैं सिर्फ सही मायने में खुशी महसूस कर रही हूं. इस सीन को मैंने किया है और मेरी जगह किसी बॉडीडबल का प्रयोग नहीं किया गया है.'

Advertisement

क्लार्क ने उन अफवाहों को भी खारिज किया जिसमें कहा गया था कि उन्होंने शो के लिए कपड़े उतारने से इनकार कर दिया है. इस शो का सीजन 6 भारत में स्टार वर्ल्ड प्रीमियर एचडी पर प्रसारित हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement