Advertisement

मुंबईः एयरलाइंस कर्मचारी कर रहा था सोने की तस्करी, 2100 ग्राम सोना बरामद

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सऊदी अरेबियन एयरलाइंस के एक कर्मचारी को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. कस्टम विभाग ने आरोपी के पास से तकरीबन 64 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है. आरोपी कर्मचारी से पूछताछ जारी है.

एयरलाइंस कर्मचारी कर रहा था सोने की तस्करी एयरलाइंस कर्मचारी कर रहा था सोने की तस्करी
विरेंद्रसिंह घुनावत
  • मुंबई,
  • 17 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने सऊदी अरेबियन एयरलाइंस के एक कर्मचारी को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. कस्टम विभाग ने आरोपी के पास से तकरीबन 64 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया है. आरोपी कर्मचारी से पूछताछ जारी है.

मामला गुरुवार रात का है. आरोपी कर्मचारी का नाम गोया अहमद सिराज है. कस्टम विभाग की एयर इंटेलीजेंस यूनिट (एआईयू) ने सऊदी अरेबियन एयरलाइंस की फ्लाइट से जेद्दाह से मुंबई पहुंचे सिराज के सामान की तलाशी ली. तलाशी के दौरान जांच अधिकारियों को सिराज की जेब से तकरीबन 2 किलो 100 ग्राम वजनी सोने की ईंटें मिली.

Advertisement

सिराज ने सोने की इन ईंटों को काले रंग के पाउच में कवर कर अपनी ट्राउजर की पॉकेट में रखा था. एआईयू अधिकारियों ने कस्टम एक्ट के तहत सोने को जब्त कर फौरन सिराज को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में सिराज ने बताया कि वह सऊदी अरेबियन एयरलाइंस में बतौर ग्राउंड स्टाफ कार्यरत है.

सिराज ने अधिकारियों को आगे बताया कि जब्त किए गए सोने में 2 किलो गोल्ड बार उसका है. वहीं 100 ग्राम बार उसके भाई सऊदी अरब निवासी फहीद अली का है. फिलहाल एआईयू अधिकारी सिराज से पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कितनी बार गैरकानूनी तरीके से भारत में सोना लेकर आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement