Advertisement

फिल्म में किस करने के लिए इमरान बीवी को देते हैं ये तोहफा

अपनी बुक 'The Kiss Of Life' के लॉन्चिंग के मौके पर हाशमी ने किस पर अपनी पत्नी की प्रतिक्रियाओं के बारे में बताया.

अपनी पत्नी के संग इमरान हाशमी अपनी पत्नी के संग इमरान हाशमी
दीपिका शर्मा
  • मुंबई,
  • 01 जून 2016,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

'सीरियल किसर' इमरान हाशमी का कहना है कि उनकी पत्नी उनके ऑन-स्क्रीन किस सीन्स पर अब भी चिढ़ जाती हैं और तब जाकर खुश होती हैं, जब वह हर फिल्म के लिए उन्हें एक बैग गिफ्ट में देते हैं.

अपनी किताब 'द किस ऑफ लाइफ' के विमोचन के मौके पर पर्दे पर उनके किस सीन्स को लेकर उनकी पत्नी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो इमरान ने कहा , 'वह अब भी खीझ जाती हैं. हालांकि अब वह मुझे उतनी जोर से नहीं मारती. पहले वह मुझे बैग से मारती थी, लेकिन अब हाथ से मारती हैं. मतलब इतने सालों में एक तरह से वह शांत हो गई हैं.'

Advertisement

क्या वह अपनी पत्नी की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें कीमती आभूषण देते हैं? इस सवाल पर इमरान ने कहा , 'हर फिल्म और हर किस के लिए मैं उन्हें बैग खरीद कर देता हूं. उनकी एक अलमारी बैग से भरी पड़ी है.'

उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'अजहर' में उनके अभिनेत्री नरगिस फाखरी के साथ कई किस सीन किए हैं. यह पूछे जाने कि क्या इसके लिए उन्हें पत्नी को कई बैग दिलाने पड़े? इमरान ने कहा, ' किस कितने भी हों, लेकिन बैग एक ही होगा. यह हमारे बीच तय हुआ है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement