Advertisement

एक्टिंग के बाद अब इस हुनर को आजमाएंगे इमरान हाशमी

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक्टिंग और राइटिंग में हाथ आजमाने के बाद अब निर्माता के रूप में अपना हुनर दिखाने को तैयार हैं.

इमरान हाशमी इमरान हाशमी
स्वाति गुप्ता
  • मुंबई,
  • 18 जून 2016,
  • अपडेटेड 12:00 PM IST

बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी फिल्म निर्माता के रूप में अपनी नई यात्रा शुरू करने जा रहे हैं. वह इमरान हाशमी फिल्म्स के बैनर तले फिल्म बनाएंगे.

इमरान ने कहा, 'मैं टोनी डिसूजा के साथ मिलकर निर्माता बनने को लेकर वाकई में उत्साहित हूं. वह टैलेंटेड फिल्म निर्माता और अच्छे दोस्त हैं.'

इससे पहले उन्होंने डिसूजा के साथ 'अजहर' में काम किया था. इस फिल्म में 1990 के दशक में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजरुद्दीन के जीवन के उतार-चढ़ाव और साल 2000 में मैच फिक्सिंग प्रकरण और उनपर लगे प्रतिबंध को दिखाया गया है.

Advertisement

डिसूजा ने कहा कि वह नई फिल्म के लिए इमरान के साथ हाथ मिलाकर खुश हैं. उन्होंने बताया, 'फिल्म 'अजहर' की सफलता के बाद, इमरान और मैं इस फिल्म के लिए हाथ मिलाकर खुश हैं. हम इसका अधिक खुलासा नहीं कर सकते. फिलहाल हम फिल्म की स्क्रिप्ट और कलाकारों के नाम फाइनल करने में लगे हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement