
आप सोचिए अगर किसी आइटम सॉन्ग के लिए सनी लियोन के साथ इमरान हाशमी को कास्ट किया जाए तो क्या होगा? बेशक स्क्रीन पर आग लग जाएगी, लेकिन यह मौका जनता के हाथ आते-आते निकल गया.
इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म 'उंगली' में उनका एक खास प्रमोशनल गाना शूट किया गया है. पहले फिल्म के मेकर्स ने इस गाने में इमरान के साथ सनी लियोन को लेने का फैसला किया था, लेकिन सुनने में आया कि इमरान इस फैसले से सहमत नहीं थे. उन्होंने सनी लियोन के साथ काम करने पर आपत्ति जताई और साथ काम करने से मना कर दिया था.
बताया जाता है कि इमरान की ना के बाद इस गाने के लिए श्रद्धा कपूर को चुना गया. माना जा रहा है गाना काफी जोरदार बना है और श्रद्धा का परफॉर्मेंस भी उसमें बहुत जबरदस्त है. ये गाना जल्द ही रिलीज होने वाला है. गाने के रिलीज को लेकर फिल्म की पूरी टीम खासी उत्साहित भी है. धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'उंगली' 28 नवंबर को रिलीज होने वाली है.