Advertisement

क्या रियल लाइफ में भी गुस्सैल हैं ऋषि कपूर? इमरान हाशमी ने दिया ये जवाब

इमरान ने कहा, मैं ऋषि जी की ट्रीटमेंट के वक्त उनके टच में था तो मुझे पता था कि इसमें समय लगने वाला है. मेरे परिवार में भी एक ऐसी ही त्रासदी हो चुकी है हालांकि वो कैंसर अलग था.

ऋषि कपूर ऋषि कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:31 AM IST

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी थ्रिलर फिल्म द बॉडी को लेकर चर्चा में है. इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म के साथ इमरान पहली बार ऋषि कपूर के साथ काम कर रहे हैं. गौरतलब है कि ये फिल्म साल 2018 में रिलीज होनी थी लेकिन ऋषि कपूर की तबीयत होने के बाद फिल्म खिसक गई थी.

Advertisement

मिड डे के साथ इंटरव्यू में इमरान ने कहा, मैं ऋषि जी की ट्रीटमेंट के वक्त उनके टच में था तो मुझे पता था कि इसमें समय लगने वाला है. मेरे परिवार में भी एक ऐसी ही त्रासदी हो चुकी है हालांकि वो कैंसर अलग था. मुझे पता था कि इसका इलाज किया जा सकता है. यूं भी ऋषि जी काफी स्ट्रॉन्ग भी हैं. फिल्म के मेकर्स उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

गौरतलब है कि इमरान के बेटे को भी साल 2014 में किडनी कैंसर डिटेक्ट हुआ था और पांच साल बाद उनका बेटा पूरी तरह से सुरक्षित है. इमरान के बेटे का इलाज भी अमेरिका के अस्पताल में कराया गया था और ये इलाज 1 साल से भी अधिक समय तक चला था.

इमरान से पूछा गया कि क्या ऋषि कपूर उतने ही गुस्सैल हैं जितने वे सोशल मीडिया पर नजर आते हैं? इमरान ने इसके जवाब में कहा, वे रियल लाइफ में ऐसे बिल्कुल नहीं है. मेरी भी उनके ट्वीटर अकाउंट से उनके बारे में यही धारणा बनी थी लेकिन वे एक बेहतरीन इंसान है और बेहद स्वीट हैं.

Advertisement

स्पेनिश फिल्म का रीमेक है इमरान और ऋषि कपूर की फिल्म

गौरतलब है कि 'द बॉडी' एक स्पेनिश फिल्म है. साल 2012 में आई स्पेनिश क्राइम थ्रिलर फिल्म के डायरेक्टर ओरियल पॉलो हैं. इस फिल्म की कहानी एक पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे शवगृह से गायब हुए एक लाश की तलाश रहती है. फिल्म में इमरान हाशमी और ऋषि कपूर के अलावा शोभिता और वेदिका भी अहम भूमिकाओं में हैं. ये फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. इसे जीतू जोसेफ ने निर्देशित किया है. इस फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है. जोसेफ इससे पहले अजय देवगन और तब्बू के साथ सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम का निर्देशन कर चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement