Advertisement

सोपोर में छिपे आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान शुरू

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. रिहायशी इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

आतंकियों से मुठभेड़ की फाइल फोटो आतंकियों से मुठभेड़ की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. रिहायशी इलाके में दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

सुरक्षाबलों के पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों को खोजने के लिए अभियान शुरू किया है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवान शामिल हैं. ये मुठभेड़ बारामूला जिले के लाडुरा गांव में हुआ है.

ये इलाका राफियाबाद में आता है. पिछले हफ्ते राफियाबाद से ही मुठभेड़ के दौरान जिंदा पाकिस्तानी आतंकी सज्जाद अहमद पकड़ा गया था.

हाल के दिनों में पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की घटनाओं में इजाफा हुआ है. पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग की घटनाएं भी बढ़ी हैं और इसकी आड़ में घुसपैठ की कोशिशें लगातार कराई जा रही है.

भारतीय सेना और बीएसएफ ने पाकिस्तान की इस बदली हुई रणनीति के मद्देनजर निगरानी और घुसपैठ के लिए अभियान तेज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement