Advertisement

BPSL के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, 4,025 करोड़ की संपत्ति अटैच

ईडी ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड की करीब 4,025.23 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति को अटैच कर दिया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 6:22 PM IST

  • मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की कार्रवाई
  • पीएनबी ने आरबीआई से की थी शिकायत

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) फर्जीवाड़ा मामले में भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड (BPSL) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड की करीब 4,025.23 करोड़ रुपये की अचल (immovable) संपत्ति को अटैच कर दिया है.

यह कार्रवाई प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत की गई है. इससे पहले पीएनबी ने इस फर्जीवाड़े की शिकायत भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से की थी. पीएनबी ने अपनी शिकायत में कहा था कि फॉरेंसिक ऑडिट में सामने आया है कि भूषण पावर एंड स्टील लिमिटेड ने कर्जदाता बैंकों के समूह से फंड जुटाने के लिए दस्तावेजों और खातों में हेरफेर किया.

Advertisement

बैंक ने इसकी सूचना आरबीआई के साथ शेयर मार्केट को भी दी थी. बता दें कि भूषण स्टील के खिलाफ पीएनबी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में याचिका दायर की थी. इसके बाद एनसीएलटी ने कंपनी की दिवालिया प्रक्रिया शुरू की थी.

सितंबर महीने में ही कंपनी को खरीदने के लिए जेएसडब्लू स्टील के प्रस्ताव को जस्टिस एमएम कुमार की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय प्रधान बेंच ने मंजूरी दे दी थी. जेएसडब्लू ने बीपीसीएल को खरीदने के लिए 19700 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement