Advertisement

एंडरसन का मिसबाह को दो टूक, कहा- कमजोर नहीं है इंग्लिश टीम

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि उनके देश की वर्तमान टीम 2012 की टीम से कमजोर नहीं है. एंडरसन का यह बयान पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक के उस बयान को खारिज करने के लिए आया है, जिसमें मिस्बाह ने मौजूदा टीम को 2012 की टीम से कमजोर करार दिया था.

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन
अभिजीत श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 4:31 AM IST

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कहा है कि उनके देश की वर्तमान टीम 2012 की टीम से कमजोर नहीं है. एंडरसन का यह बयान पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक के उस बयान को खारिज करने के लिए आया है, जिसमें मिस्बाह ने मौजूदा टीम को 2012 की टीम से कमजोर करार दिया था.

मिस्बाह ने अपने एक कॉलम में लिखा था कि 2012 की तुलना में यह इंग्लिश टीम कमजोर दिखती है. उनका इशारा केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट जैसे अनुभवी क्रिकेटरों के साथ ही उनके शानदार स्पिनरों की गैरमौजूदगी पर था. उन्होंने लिखा, ‘पिछले दशक में टीम में ग्रीम स्वान, मोंटी पनेसर जैसे विध्वंसक और अनुभवी क्रिकेटर मौजूद थे और मुझे लगता है कि इंग्लैंड को उनकी गैरमौजूदगी खलेगी.’

Advertisement

एंड्रयू स्ट्रॉस और मैट प्रायर भी 2012 की उस टीम का हिस्सा थे जो पाकिस्तान से 10 विकेट, 72 रनों और 71 रनों से हार गई थी. इस पर एंडरसन ने कहा कि इंग्लिश टीम को अनुभव की कमी है लेकिन प्रतिभा में कोई कमी नहीं है.

हालांकि, एंडरसन यह मानते हैं कि 2012 की तुलना में वर्तमान टीम कम अनुभवी है लेकिन वो इसे कमजोर मानने से इंकार करते हैं. उन्होंने कहा, ‘जो क्वालिटी और टैलेंट टीम में मौजूद है वो कहीं भी 2012 की तुलना में कमतर नहीं है. हमारे पास पहले से खेल चुके खिलाड़ी भी मौजूद हैं. जो उन खिलाड़ियों की मदद कर सकते हैं जिन्होंने पहले यहां नहीं खेला. मुझे उम्मीद है कि यह बेहतर नतीजा देगा.

दोनों टीमों के बीच अबू धाबी में मंगलवार से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. 2012 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 3-0 से हराया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement