Advertisement

पांच साल बाद पाकिस्तानी टेस्ट टीम में हुई शोएब मलिक की धमाकेदार एंट्री

जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर और भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. उन्हें बतौर 16वें सदस्य के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

शोएब मलिक शोएब मलिक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 3:07 PM IST

जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के हरफनमौला क्रिकेटर और भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक की टेस्ट टीम में वापसी हो गई है. उन्हें बतौर 16वें सदस्य के रूप में टीम में शामिल किया गया है.

शोएब मलिक इंग्लैंड के साथ यूएई में होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे. मलिक की टेस्ट टीम में वापसी पांच साल के बाद हुई है. पाकिस्तानी टीम के प्रबंधक इंतिखाब आलम ने चयनकर्ताओं से अनुरोध कर शोएब को टेस्ट टीम में जगह दिलाई है. आलम ने एकदिवसीय मैचों में शोएब के फार्म को देखते हुए यह अनुरोध किया था.

Advertisement

आलम के साथ ही टीम के मुख्य कोच वकार यूनुस ने भी मुख्य चयनकर्ता हारून राशिद से यह अनुरोध किया था. इसके बाद राशिद ने इस मामले में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख शहरयार खान की अनुमति चाही. शहरयार खान ने अनुमति दे दी है.

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यूएई में 13 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है. तीन मैचों की इस सीरीज का पहला मैच अबू धाबी में होगा. दूसरा टेस्ट दुबई और तीसरा शारजाह में खेला जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement