Advertisement

कसौटी की प्रेरणा बोलीं- पार्थ संग लिंकअप की खबरों से पड़ता है लाइफ पर असर

बाता दें कि कुछ महीने पहले एरिका ने उस वक्त सबको सरप्राइज कर दिया था जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लव पोस्ट डाला था. उनके हाथ में एक शख्स का हाथ था और वे अपनी रिंग दिखा रही थीं.

पार्थ और एरिका पार्थ और एरिका
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

कसौटी जिंदगी की के दूसरे सीजन में लीड कैरेक्टर प्ले कर रहे पार्थ समथान और एरिका फर्नांडिस के बीच लिंकअप और ब्रेकअप की खबरें आती रहती हैं. दोनों शो में लीड रोल में हैं. बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक्स-कपल रहे हैं. लेकिन अलग होने के बाद भी दोनों के आपसी रिश्ते सामान्य रहे हैं. उनके फिर से रिश्ते में होने की खबरों को लेकर एरिका ने बयान दिया है.

Advertisement

हमारी पर्सनल लाइफ पर पड़ता है असर

हालांकि, दोनों ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकारा नहीं, पर उनकी जोड़ी की चर्चा हमेशा रही. इस बीच, एरिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि उनके बीच लिंकअप की अफवाहों से उनकी पर्नसल जिंदगी प्रभावित होती है.

स्वयंवर शो करने का पछतावा, शहनाज गिल का कबूलनामा- जीत सकती थी बिग बॉस

कोरोना पर भोजपुरी रैप सॉन्ग वायरल, PM मोदी की आवाज भी शामिल, देखें वीडियो

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में एरिका से पूछा गया था कि ऐसी खबरों का क्या असर पड़ता है. एरिका ने कहा, 'हम दोनों की अलग-अलग जिंदगी है. जब ऐसी अफवाहें आती हैं तो ये हमें प्रभावित करती हैं. हालांकि, मुझे लगता है कि अब मैंने इसे स्पष्ट कर दिया है, सबकुछ अंडर कंट्रोल है. '

Advertisement

किया था रिंग के साथ लव पोस्ट

बता दें कि कुछ महीने पहले एरिका ने उस वक्त सबको सरप्राइज कर दिया था जब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लव पोस्ट डाला था. उनके हाथ में एक शख्स का हाथ था और वे अपनी रिंग दिखा रही थीं. हालांकि, उन्होंने क्लियर किया था कैप्शन में कि उन्होंने इंगेजमेंट नहीं की है. साथ में ही एक रोमांटिक पोस्ट भी लिखी थी.

कसौटी जिंदगी की पार्ट टू को भी एकता कपूर ने बनाया है. एरिका और पार्थ प्रेरणा और अनुराग बसु के कैरेक्टर में हैं. शो में करण सिंह ग्रोवर भी अहम रोल में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement