Advertisement

धर्मेंद्र के साथ उनके नाती की पहली तस्वीर आई सामने

धर्मेंद्र के साथ उनके नाती की पहली तस्वीर आई सामने और हेमा मालिनी को हाल ही में नाना नानी बनने का सुख मिला है. उनकी छोटी बेटी आहना देओल ने एक बेटे को जन्म दिया है. मौसी बनी एक्ट्रेस एशा देओल ने अपने भांजे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

ट्विटर पर शेयर की गई फोटो ट्विटर पर शेयर की गई फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2015,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी को हाल ही में नाना-नानी बनने का सुख मिला है. उनकी छोटी बेटी आहना देओल ने एक बेटे को जन्म दिया है. मौसी बनी एक्ट्रेस एशा देओल ने अपने भांजे की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.

फोटो में आहना के पति वैभव वोहरा अपने बेटे को थामे हुए हैं और धर्मेन्द्र उसे चूम रहे हैं. फैमिली में आए नन्हे साहबजादे का नाम डैरियन रखा गया है.

Advertisement

 

फोटो के साथ एशा ने कैप्शन में लिखा है कि डैरियन बाहें खोलकर अपने नाना पर प्यार बरसा रहा है. इस प्यारी फोटो पर चुटकी लेते हुए एशा ने अपने भाई सनी देओल के डायलॉग के आधार पर डैरियन के 'ढाई किलो के हाथ ' पर गौर करने को भी कहा है. इस मौके पर सनी देओल ने भी आहना और वैभव को बधाई दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement